राजस्थान के प्रत्येक हिस्से में पहुचेगा यूथ मूवमेंट: शाश्वत सक्सेना

वीरता, त्याग और बलिदान की भूमि चित्तौड़गढ़ से शुरू हुए यूथ मूवमेंट का असर मेवाड़ के आस-पास दिखाई देने लगा है । आज भी यूथ मूवमेंट से सर्वसमाज के युवाओं का जुड़ना जारी है । आज सिर्फ चित्तौड़गढ़ जिले में ही हजारों की संख्या में यूथ मूवमेंट से जुड़कर युवा कार्य कर रहें है। जिस तरह से यूथ मूवमेंट का विस्तार हो रहा है उससे स्पष्ट है कि कुछ समय के बाद समग्र राजस्थान में यूथ मूवमेंट नजर आने लगेगा ।

यूथ मूवमेंट ने चित्तौड़गढ़ में समाजसेवा के क्षेत्र में एक नई लाइन तैयार कर दी है। विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता जागरूक अभियान , वार्ड की समस्या को हल करने के लिए ‘ एक कदम वार्ड की ओर ‘ अभियान , युवतियों को आत्मरक्षा के लिए प्रशिक्षण अभियान, रक्तदान शिविर , निशुल्क चिकित्सा शिविर , जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा में मदद करने, खेलों को बढ़ावा देने , पर्यावरण बचाओ अभियान , सरकार की जनहित योजनाओं को आमजन तक पहुचाने का अभियान , गायों और पक्षियों के लिए अभियान, बाल मजदूरी को खत्म करने,ऐतिहासिक धरोहर जैसे चित्तौड़गढ़ किले पर स्वच्छता अभियान चलाने और स्थानीय युवाओं को रोजगार में प्राथमिकता देने जैसी कई मुहिम चलाई। समाज में ऐसा कोई क्षेत्र नही रहा जिसमें यूथ मूवमेंट ने कार्य नही किया हो ।

यूथ मूवमेंट के संस्थापक अध्यक्ष शाश्वत सक्सेना से लिये साक्षात्कार के विशेष अंश:

सवाल: यूथ मूवमेंट कब और कैसे शुरू हुआ ?
शाश्वत सक्सेना: मुझे बचपन से ही कुछ अलग करने का जुनून था । जब मैं सेंट्रल अकादमी स्कूल में दसवी क्लास में था तो मैने अपने पिताजी से कहा ‘ पापा मैं सर्वसमाज के लिए काम करना चाहता हूं और इसके लिए एक युवा संगठन का गठन करना चाहता हूं ।‘ पिताजी की स्वीकृति मिलने के बाद मैने काम करना शुरू किया और यहीं से शुरू हुआ यूथ मूवमेंट।

सवाल: यूथ मूवमंेट का नामकरण कैसे हुआ ?
शाश्वत सक्सेना: मीडिया हो या समाज सेवा का कार्य मेरे पिता श्री अनिल सक्सेना जी राजस्थान में बरसों से काम कर रहें है। मेरी माता श्रीमती शांति सक्सेना जी अग्रेजी विषय की वरिष्ठ अध्यापिका है और मेरी बड़ी बहन आशी सक्सेना एल.एल.बी कर रही है। हमारे घर में एक सिस्टम है, किसी भी मामलें में हमारा पूरा परिवार बैठकर निर्णय लेता है। जब एक युवा संगठन बनाने की बात शुरू हुई और नाम रखने की बात सामने आई। हम सब ने मिलकर सामूहिक रूप से राय मशविरा कर ‘यूथ मूवमेंट‘ नाम रखा।

सवाल: यूथ मूवमेंट के गठन का क्या उददे्श्य था ?
शाश्वत सक्सेना: आजकल देखा यह जा रहा है कि युवा नशे की ओर ज्यादा आकर्षित हो रहा है। साथ ही पाश्चात्य संस्कृति को अपनाते हुए अपने संस्कार भी खोने लगा है। हम चाहतें थे कि आज का युवा पढ़ाई के बाद बचे हुए समय में खेल , समाजसेवा और अन्य अच्छे कार्यो में अपना समय व्यतित करे जिससे वे खराब संगति से बचे और अपनी योग्यता के अनुसार माता-पिता, जिले,राज्य और देश का नाम रोशन करे हमारा यूथ मूवमेंट के गठन का मूल उददे्श्य युवाओं को समाज सेवा से जोड़ना ही था ।
सवाल: यूथ मूवमेंट ने आज तक किस क्षेत्र में काम किया ?
शाश्वत सक्सेना: समाज में ऐसा कोई क्षेत्र नही है जिसमें हमने काम नही किया हो । जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा में मदद,निशुल्क चिकित्सा शिविर, रक्तदान शिविर ,आमजन की बुनियादी जरूरतों की समस्याओं को दूर करने, सरकार की योजनाओं को आमजन तक पहुचाने, मतदाता जागरूकता अभियान चलाने, बच्चियों को आत्मरक्षा प्रशिक्षण देने, बाल मजदूरी को खत्म करने की मुहिम चलाने, पर्यावरण बचाने का अभियान चलाने, युवाआंे को खेलों में रूचि बढे इसलिए खेल प्रतियोगिता आयोजित करने जैसे कार्य हम लगातार कर रहें है।

सवाल: नगर में वार्ड की समस्याओं को दूर करने का आपने क्या प्रयास किये ?
शाश्वत सक्सेना: नगर की वार्ड की समस्याओं को दूर करने के लिए हमने जिले की नगर पालिकाओं और चित्तौड़ नगर परिषद क्षेत्र में ‘एक कदम वार्ड की ओर‘ अभियान चलाया । हमने सबसे पहले क्षेत्र में जाकर वार्ड की समस्याओं को जाना और नगर परिषद के सभापति और संबधित अधिकारियों को जानकारी देकर समस्याओं को हल कराने का प्रयास किया ।

सवाल: ग्रामीण क्षेत्र के लिए आपके क्या प्रयास है ?
शाश्वत सक्सेना: यूथ मूवमेंट के द्वारा ग्राम संपर्क अभियान चलाया जा रहा है। हम अपने सीमित साधनों से गांव- गांव जाकर ग्रामीणों से मिल रहे है और प्रयास कर रहें है कि ग्रामीण इलाकों की समस्याओं की जानकारी संबधित अधिकारियों को बताकर उसका हल निकले।
]
सवाल: ऐतिहासिक धरोहर के संरक्षण के लिए भी क्या आपने काम किया है ?
शाश्वत सक्सेना: यूथ मूवमेंट ने ऐतिहासिक धरोहर जैसे दुर्ग में स्वच्छता अभियान चलाकर पयर्टकों को जागरूक करने का कार्य किया है।

सवाल: स्थानीय युवाआंे को रोजगार में प्राथमिकता देने के संबध मंे आपकी पहल के बारें में बताएं ?
शाश्वत सक्सेना: स्थानीय युवाआंे को रोजगार में प्राथमिकता देने के लिए हमने पहले स्थानीय ओधौगिक घरानों से बातचीत की और आग्रह पत्र प्रेषित किये । हिन्दुस्तान जिंक के नये प्लांट में स्थानीय युवाआंे को रोजगार देने के लिए यूथ मूवमेंट ने सैकड़ों युवाओं के साथ कलेक्ट्रेट पर एक दिवसीय सांकेतिक धरना देकर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन दिया ।

सवाल: स्थानीय युवाओं को रोजगार देने के लिए आपके द्वारा दिये धरने का क्या परिणाम निकला ?
शाश्वत सक्सेना: इतिहास में पहली बार हुआ कि हिन्दुस्तान जिंक जैसे एशिया के सबसे बड़ा प्लांट माने जाने वाले कारखाना प्रबंधन ने यूथ मूवमेंट की मांगों को गंभीरता से लेते हुए लिखकर दिया कि हम स्थानीय युवाआंे को रोजगार प्राथमिकता से देगें ।

सवाल: क्या हिन्दुस्तान जिंक यूथ मूवमंेट को दिये वादे को निभाकर स्थानीय युवाओं को रोजगार दे रही है ?
शाश्वत सक्सेना: हिन्दुस्तान जिंक प्रबंधन ने स्थानीय युवाओं को रोजगार देने के लिए यूथ मूवमेंट को लिखकर दिया और उसकी कॉपी जिला कलेक्टर, स्थानीय संासद और विधायक को भी दी। हमने अपना पार्ट अदा कर दिया है और अब जिला प्रशासन की जिम्मेदारी है कि वे मॉनिटरिंग करे कि हिन्दुस्तान जिंक के द्वारा स्थानीय युवाओं को रोजगार देने का वादा निभाया जा रहा है या नही ।

सवाल: अगर आपको पुख्ता खबर लगें कि हिन्दुस्तान जिंक सहित जिले के अन्य कारखाने स्थानीय युवाओं को रोजगार नही दे रहे है तो आपका क्या कदम होगा ?
शाश्वत सक्सेना: हम सबसे पहले उनसे आग्रह करेगंे और बाद में सभी स्थानीय कारखानों के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर अपनी मांगों को मनाने का प्रयास करेगंे। लेकिन हमें विश्वास है कि चित्तौड़गढ़ जिले के युवाओं को धोखा देने का प्रयास स्थानीय उधोग नही करेगें ।

सवाल: यूथ मूवमेंट के दूसरे स्थापना दिवस पर जिला कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह सहित 101 प्रतिभाओं को सम्मानित करने का क्या औचित्य था ?
शाश्वत सक्सेना: तत्कालीन जिला कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह सहित पुलिस प्रशासन और अन्य क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले 101 प्रतिभाओं को सम्मानित करने के पीछे हमारा उददे्श्य यह था कि दूसरे लोग भी अच्छे कार्य करने के लिए प्रेरित हो ।

सवाल: विधानसभा चुनाव से पहले शुरू किया यूथ मूवमेंट का मतदाता जागरूक अभियान क्या लोकसभा चुनाव से पहले भी शुरू होगा ?
शाश्वत सक्सेना: राजस्थान में होने वाले किसी भी चुनाव से दो माह पहले यूथ मूवमेंट के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जाता रहेगा । हम चाहतें है कि प्रत्येक चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान हो ।

सवाल: क्या यूथ मूवमेंट राजनीति क्षेत्र में उतरेगा ?
शाश्वत सक्सेना: राजनीति का प्रथम सोपान समाजसेवा ही है लेकिन अभी हमने इस बारें में सोचा नही है । समय आयेगा और ऐसा लगेगा कि अब हम सिस्टम को राजनीति में आकर ही चैन्ज कर सकते है तो हम इस बारें में सोचेगंे ।

सवाल: आपकी सफलता का राज क्या है ?
शाश्वत सक्सेना: यूथ मूवमेंट की सफलता का राज हम युवाओं का टीम वर्क है। हमारी नीति-नियत साफ है और टारगेट समाजसेवा है। हम जिस गति से बढ़ रहे है उससे यह तय है कि यूथ मूवमेंट राजस्थान के प्रत्येक हिस्से तक पहुचेगा।

error: Content is protected !!