सूचना का अधिकार विषय एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न

बीकानेर,28 जनवरी। स्थानीय एच.सी.एम.रीपा,क्षेत्रीय प्रशिक्षण केन्द्र, बीकानेर द्वारा इंदिरा गांधी नहर विभाग,बीकानेर के अधिकारियों एंव कर्मचारियों के लिए सूचना का अधिकार विषय एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। यह कार्यक्रम कार्मिक एंव प्रशिक्षण विभाग ,भारत सरकार कार्मिक एंव प्रशिक्षण विभाग ,भारत सरकार ,नई दिल्ली के सौजन्य से विभाग के सभागार में आयोजित किया गया । कार्यक्रम के प्रारम्भ में संस्थान के अतिरिक्त निदेशक शिशिर चतुर्वेदी ने प्रतिभागियों का स्वागत किया। विभाग के अधिशाषी अभियन्ता श्री सनील कटारिया ने विभाग की और से विभागीय अपेक्षाओं से अवगत कराया। प्रशिक्षण के मुख्य वक्ता प्रो.आर.के.चैबीसा ने अधिनियम की पष्ठभूमि, सूचना के अधिकार की विशेषताएं,लोक प्राधिकारियों के दायित्व , धरा 4 में स्वयंमेव प्रकटन लोक सूचना अधिकारियों के दायित्व अपील प्रक्रिया तथा प्रतिबिन्धित सूचना से सम्बन्धित विषयों पर प्रस्तुतिकरण दिया। उन्होंने बताया कि लोक प्राधिकारियों को चाहिए किवे अपने प्राधिकरण से सम्बधित सूचनाएं धारा 4 के तहत वैबसाईट पर प्रकट करें व उन्हें निरन्तर अध्ययन करते रहे। ऐसा करना सूचना के अधिकार को बल प्रदान करेगा। कार्यक्रम के अन्त में श्री चतुर्वेदी ने धन्यवाद ज्ञापित किया । प्रशिक्षण में 40 अधिकारियों ने भाग लिया।

error: Content is protected !!