ढिकवानी व रातई के सहरिया राशनकार्ड उपभोक्ताओं को नही मिली राशन सामग्री

फिरोज़ खान
बारां 29 जनवरी । रातई गांव के करीब 30 राशनकार्ड उपभोक्ताओं को जनवरी माह का पैकेज अभी तक भी नही मिला। सोरम, माखन, प्रहलाद, श्यामलाल, रवि, चिरोंजी, थान सिंह, प्रकाश, दयाराम, जनबेद, रामप्रसाद, अनिल, अनार सिंह, हरबान, बाबू, लितरु, राजेश, अनारी, अमृतलाल ने बताया कि जनवरी माह का राशन का पैकेज नही मिल रहा है । जबकि अन्य गांवो में पैकेज का वितरण हो चुका है । पैकेज नही मिलने के कारण उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । उपभोक्ताओं ने कई बार डीलर से पैकेज का वितरण करने की मांग रखी मगर संतोषप्रद जवाब नही दिया । डीलर दीपक मेहता ने बताया कि रातई में 129 राशनकार्ड उपभोक्ता है । जिसमे से 99 उपभोक्ताओं को तो पैकेज वितरण कर दिया गया है । मगर 30 राशनकार्ड उपभोक्ता ऐसे है जिनको दिसंबर व जनवरी माह का पैकेज नही मिला है । क्योंकि रसद विभाग द्वारा दिसंबर व जनवरी माह में 360 यूनिट ही आया था । जबकि 497 यूनिट की आवश्यकता है । हर माह कम सामग्री आने के कारण 30 परिवार वंचित रह जाते है । इसी ढिकवानी गांव के राशनकार्ड उपभोक्ताओं को भी जनवरी माह का गेंहू नही मिला है । इस कारण राशनकार्ड उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । डीलर सुरेश मेहता ने बताया कि ढिकवानी के 230 राशनकार्ड उपभोक्ता है । आगे से ही गेंहू नही आने के कारण वितरण नही किया गया जैसे ही गेंहू आएंगे वितरण कर दिए जाएंगे ।

error: Content is protected !!