इकलेरा डांडा के श्रमिकों को नही मिल रहा भुकतान

फ़िरोज़ खान
बारां 5 फरवरी । किशनगंज ब्लॉक की रानीबडौद ग्राम पंचायत के गांव इकलेरा डांडा सहरिया बस्ती के मनरेगा श्रमिको को दिसंबर व जनवरी माह का भुकतान नही मिला है । श्रमिक नेमीचन्द व विमला बाई को 6 मस्टररोल, कैलाशी बाई को 1 मस्टररोल, रोशनी बाई व कन्हैयालाल को 6 मस्टररोल, राधेश्याम व चमो को 6 मस्टररोल, सोमवती को 2मस्टररोल, केला बाई को 1 मस्टररोल, नैनी बाई को 3 मस्टररोल, ब्रजमोहन व सावित्री को 6 मस्टररोल, कन्हैयालाल व प्रेम बाई को 6 मस्टररोल, रघुवीर व कैलाशी को 6 मस्टररोल, कमला बाई को 3 मस्टररोल, प्रीतम व प्यारी को 5 मस्टररोल, रामचंदी को 2 मस्टररोल, बंशीलाल व रामसिया को 6 मस्टररोल, मथुरालाल को 3 मस्टररोल, कविता को 1 मस्टररोल का भुकतान अभी तक भी नही मिला है । इसी तरह किशनगंज व शाहाबाद ब्लॉक के मनरेगा श्रमिको को दिसंबर व जनवरी का भुकतान नही मिलने के कारण श्रमिक आर्थिक तंगी का सामना कर रहे है । इस सम्बंध मे विकास अधिकारी दिवाकर मीणा ने बताया कि कुछ दिनों से राजस्थान सरकार से फण्ड नही आ रहा है, एफटीओ जनरेट हो गया है 2 से 4 दिन में श्रमिकों का भुकतान हो जाएगा ।

error: Content is protected !!