मोक्क पार्लियामेंट का आयोजन

दिनांक 7 फरवरी 2019 को आरएनबी ग्लोबल यूनिवर्सिटी द्वारा प्रथम बार एक मोक्क पार्लियामेंट का आयोजन किया गया इस पार्लियामेंट का उद्देश्य कानून के विद्यार्थियों को कानून निर्माण की प्रक्रिया और संसद में होने वाली कार्रवाई और उनके नियमों से अवगत करवाना था इस पार्लियामेंट के मुख्य अतिथि के रूप में राजस्थान हाई कोर्ट के सेवानिवृत्त जस्टिस श्री मानक मेहता मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे श्री मेहता ने मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए मॉक पार्लियामेंट की महत्ता पर प्रकाश डाला इसके अलावा विशिष्ट अतिथियों के रूप में सेवानिवृत्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री लीलाधर स्वामी और श्री जितेंद्र सिंह यादव भी उपस्थित थे उन्होंने भी विद्यार्थियों को इस तरह के कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया मॉक पार्लियामेंट में प्रश्नकाल का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने विपक्षी दल के सदस्य के रूप में शासक दल यानी सत्ताधारी दल के मंत्रियों से प्रश्न पूछे सरकार को जनहित के कई मुद्दों पर घेरने की कोशिश की इस दौरान कई बार हंगामे और शोर शराबे की स्थिति बनी स्पीकर का रोल निभा रहे छात्र और छात्राओं ने अच्छी तरह से संभाला कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया प्रधानमंत्री की भूमिका निभा रहे साक्षी विश्नोई विपक्षी दल के नेता के रूप में आस्था बैग और अध्यक्ष के रूप में आरिफ खान और अनमोल मौजूद रहे आरएनबी ग्लोबल यूनिवर्सिटी अपने पंच वर्षीय पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों को कानून का व्यावहारिक ज्ञान देने के लिए इस तरह के कार्यक्रम लगातार आयोजित करता रहता है मॉक पार्लियामेंट के संयोजक श्री विक्रम झा सहायक आचार्य इतिहास ने बताया कि पूर्व में भी राष्ट्रीय स्तर के कोर्ट कंपटीशन राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला जैसे कई कार्यक्रमों का आयोजन आरएनबी ग्लोबल यूनिवर्सिटी के द्वारा किया जा चुका हैl

error: Content is protected !!