बीकानेर में 46 हजार किसानों के 227 करोड़ रूपए के ऋण होंगे माफ

राज्य सरकार की राजस्थान कृषक ऋण माफी योजना प्रारम्भ
बीकानेर, 7 फरवरी। राज्य सरकार की राजस्थान कृषक ऋण माफी योजना 2019 के तहत जिले में 46 हजार किसानों के 227 करोड़ रूपए के ऋण माफ होंगे। खाजूवाला पंचायत समिति की सामरदा ग्राम सेवा सहकारी समिति में इस योजना के शुभारम्भ अवसर पर गुरूवार को आयोजित शिविर में खाजूवाला विधायक गोविन्दराम मेघवाल ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों का स्तर सुधारने के लिए हरसंभव प्रयत्न कर रही है। वादों को पूरा करने की दिशा में राज्य सरकार कार्य कर रही है। किसानों को लाभ देने के लिए ग्राम सेवा सहकारी समितियों के माध्यम से अल्पकालीन ऋण माफ कर दिया है।
जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने कहा कि योजना के तहत डेटा अपलोड और वेरीफिकेशन कार्य को वे स्वयं देख रहे हैं, योजना के क्रियान्वयन में किसी भी तरह की शिकायत को तत्काल निस्तारित किया जाएगा। सामरदा समिति एवं केन्द्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष भागीरथ ज्याणी ने बताया कि समिति द्वारा 213 किसानों केे 1 करोड़ 57 लाख का ऋण माफ किया गया। शिविर में 113 किसानों को 1 करोड़ 2 लाख रूपए के ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
कार्यक्रम में खाजूवाला पंचायत समिति प्रधान सरिता चौहान, उपखंड अधिकारी रमेश देव, अतिरिक्त रजिस्टार दिनेश बम्ब, खंड के क्षेत्रीय अंकेक्षक अधिकारी रणवीर सिंह, केन्द्रीय सहाकारी बैंक के एम डी राजेश टाक, वरिष्ठ प्रबंधक सुभाष चौधरी, शिविर प्रभारी सत्येन्द्र बिश्नोई तथा समिति व्यवस्थापक पवन कुमार भादू सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे।

——-
मिसब्राण्ड स्तर के खाद्य पदार्थ विक्रय पर लगाया जुर्माना
बीकानेर, 7 फरवरी। अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ए.एच. गौरी ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत प्रस्तुत प्रकरणों में व्यापारियों द्वारा मिसब्राण्ड स्तर के खाद्य पदार्थ विक्रय किये जाने के जुर्म में उन पर जुर्माना लगाया है। गौरी ने बताया कि पोली पैक्ड सूजी (शिव शक्ति गोल्ड) मिसब्राण्ड स्तर का विक्रय करने पर जस्सूसर गेट के बारह स्थिति मैसर्स गाट जनरल स्टोर, फड़बाजार स्थित मैसर्स महावीर ट्रेडिंग कंपनी, निर्माता भागीदार फर्म मैसर्स नवदुर्गा रोलर फ्लोर मिल पर 65 हजार रूपए का जुर्माना लगाया गया है। गौरी ने बताया कि पोली पैक्ड सूजी (श्रीगौरव) मिसब्राण्ड स्तर का विक्रय करने पर कथुरिया कॉलोनी स्थित मैसर्स टी एस जेठमल अनिलकुमार, भागीदार मैसर्स टी एस जेठमल अनिलकुमार, मैसर्स सोहनलाल गोपालदास तथा प्रोपराइटर निर्माता फर्म मैसर्सः दिनेश इण्डस्टीज पर संयुक्त रूप से 50 हजार रूपए का जुर्माना लगाया गया है।

error: Content is protected !!