मण्डावर में उपखंड अधिकारी की रात्रि चौपाल आयोजित

पेयजल की सुचार व्यवस्था हमारी प्राथमिकता- उपखंड अधिकारी
राजस्व गांव परिसीमन, मतदान बूथ परिसीमन व राशन दुकान समस्या हुई मुखर
अकाल घोषित करवाने व टेंकर सप्लाई की मांग
मण्डावर ने कायम की विशिष्ट पहचान- उपखंड अधिकारी

राजसमन्द जिले के भीम उपखण्ड क्षेत्र के शराबमुक्त ग्राम पंचायत मण्डावर में रात्रि चौपाल का आयोजन उपखंड अधिकारी सुरेश चावला, तहसीलदार उगम सिंह राजपुरोहित, ब्लॉक विकास अधिकारी भागीरथ मल मीना के सानिध्य तथा मण्डावर सरपंच प्यारी रावत की अध्यक्षता में आयोजित की गई। रात्रि चौपाल में ग्रामीणों की जनसुनवाई की। उपखंड अधिकारी सुरेश चावला ने संबोधित करते हुए कहा कि मण्डावर गांव ने राज्य पटल, राष्ट्रीय पटल व विश्वपटल पर अपनी विशिष्ट पहचान कायम की है। पेयजल प्रबन्धन पर बोलते हुये कहा कि पेयजल की सुचारू व्यवस्था हमारी प्राथमिकता है। ब्लॉक विकास अधिकारी भागीरथ मल मीना ने आंगनवाड़ी केंद्रों की स्तिथि की जानकारी ली तथा विभिन्न विकास कार्यों के बारे में ग्रामीणों से जानकारी ली। ग्रामीणों ने मण्डावर में पेयजल पाइप लाइन विस्तार के दौरान ठेकेदार द्वारा सड़क पर डाली गई मिट्टी की शिकायत की गई। जिसका एक दिन में समाधान कराने हेतु सहायक अभियंता को पाबंद किया। हेण्डपम्प मरम्मत में कर्मचारियों व ठेकेदार शिथिलता पर सरपंच प्यारी रावत ने शिकायत की। ग्रामीणों ने मण्डावर में इस वर्ष नगण्य बारिश होने पर अकाल घोषित करवाने के साथ पेयजल हेतु टेंकर सप्लाई की मांग भी रखी। पीएचईडी सहायक अभियंता गोविंद सीरवी ने शीघ्र समाधान की बात कही। इसके अलावा राजस्व गांव का नया परिसीमन करने, नए राजस्व गांव बनाने की मांग की। पटवारी बलवंत सिंह व गिरदावर जगदीश जीनगर को अग्रिम कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। आदडाई, खजुरिया, बादरिया, डूंगातो की गुआर व नामाकाकर को दो- दो, तीन बूथ पार कर अन्यत्र दूरस्थ बूथ पर मतदान करने जाने के कारण निकटस्थ मण्डावर मतदान केंद्र से जोड़ने की मांग भी हुई। ढाक का चौड़ा व मण्डावर के ग्रामवासियों ने ग्राम पंचायत के सबसे दक्षिणतम छोर पर संचालित चतरपुरा राशन दुकान की दूरी के कारण हो रही समस्या से अवगत करवाते हुए 9 में से 7 वार्ड की दूरी अधिक है तथा चार राजस्व गांव के चौबीस मजरों में से 20 मजरों के लिये दूरी बताते हुए समस्या रखी। ढाक का चौड़ा व मण्डावर में अलग राशन दुकान की मांग की गई। ग्रामीण प्रताप सिंह चौहान ने ढाक का चौड़ा राजस्व गांव के वंचित मजरों को सड़क से जोड़ने की मांग रखी। इसी तरह मण्डावर से हामातो की गुआर वाया खजुरिया सड़क की मांग रखी। सार्वजनिक निर्माण विभाग कनिष्ट अभियंता को अवगत कराया। उपखंड अधिकारी ने पेंशन प्रकरण, खाद्य सुरक्षा, पालनहार, महिला एवं बाल विकास की प्रगति रिपोर्ट ली। इस अवसर पर उप सरपंच चतर सिंह, वार्डपंच झमकू देवी, देवीलाल भाट, ग्राम विकास अधिकारी भगवान सहाय मीना, कनिष्ठ लिपिक शांता कर्णावट, पंचायत सहायक राजेन्द्र सिंह, चंदन सिंह , मेघ सिंह, चुन्ना सिंह चौहान, पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी पारसमल प्रजापति, एएनएम जमना रेगर, लाइनमेन जीवन सिंह, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता चंचल भंडारी, ललिता चौहान, मैना देवी, भंवरी देवी, कृष्णा चौहान, लाल सिंह, भंवर सिंह, शिवलाल सेन, पूरण सिंह, जसवंत सिंह, प्रेम सिंह, राम सिंह, सोहन सिंह, गोविंद सिंह समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्तिथ थे।

उपखंड अधिकारी ने सराहा
उपखंड अधिकारी ने ग्राम पंचायत में लगे मण्डावर विकास कार्यों, स्वच्छ भारत मिशन कार्यकलापों, विभिन्न गतिविधियों व समाचार पत्रों में प्रकाशित न्यूज संकलन का अवलोकन किया। बताया कि मण्डावर की ख्याति में नेतृत्वकर्ता सरपंच व मण्डावर की जनता का अमूल्य योगदान है ।

error: Content is protected !!