अपना घर में आयोजित हुआ विधिक साक्षरता शिविर

बीकानेर,12 फरवरी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बीकानेर के सचिव पवन कुमार अग्रवाल (अपर जिला एवम् सेशन न्यायाधीश) द्वारा मंगलवार को वृद्धावन एनक्लेव अपना घर में वृद्ध आश्रितों हेतु एक विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गया।
शिविर में अग्रवाल द्वारा वृद्ध आश्रितों से व्यक्तिगत मिलकर आश्रय गृह में मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली तथा आश्रय गृह का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान किसी प्रकार की कोई कमी नहीं पायी गयी। वृद्धजनों की देखरेख के लिये सभी प्रकार की सुविधाएं पर्याप्त थी तथा वृद्धा आश्रम में वृद्धों की सेवा हेतु एक जीएनएम 24 घंटे उपलब्ध रहता है। वृद्धाआश्रम में लगभग 180 वृद्ध आश्रित है। इस दौरान उनके द्वारा यह भी बताया गया कि वरिष्ठ नागरिक हमारे समाज का अभिन्न अंग है। अतः हमारा नैतिक एंव सामाजिक दायित्व है कि हम वरिष्ठ नागरिकों को उनकी वृद्धावस्था में सुखमय जीवन व्यापन के लिए संरक्षण, देखभाल तथा स्नेह दे। शिविर का संचालन अहमद अली (स्टेनों) द्वारा किया गया। इसमें वृद्धाश्रम के मैनेजर ज्ञान सिंह तथा पीएलवी अनिल तिवारी, अपना घर वृद्धाआश्रम का स्टाफ इत्यादि मौजूद रहे।
—–
राजुवास में “विशेष हार्स शो” का आयोजन बुधवार को प्रातः 10 बजे से
बीकानेर, 12 फरवरी। वेटरनरी विश्वविद्यालय के घुडसवारी मैदान में बुधवार को प्रातः 10 बजे विशेष “हार्स शो” का आयोजन रखा गया है। 1 राज आर एण्ड बी स्कवाड्रन एन.सी.सी. के समादेशक अधिकारी ले. कर्नल अशोक सिंह राठौड़ ने बतया कि इस “हार्स शो” में एन.सी.सी. के युवा केडेट्स घुड़सवारी के विभिन्न करतबों का प्रदर्शन करेंगे। राष्ट्रीय घुड¬¬़सवारी प्रतियोगिताओं में अपना नाम रोशन करने वाले युवा घुड़सवार शो जम्पिंग, टैंट पैगिग, ट्रिक राइडिंग, क्राॅस कंट्री, जम्पिंग आदि में शिरकत करंेगे। हाॅर्स शो वेटरनरी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विष्णु शर्मा एवं एन.सी.सी. निदेशालय राजस्थान के उपमहानिदेशक एयर काॅमोडोर, टी.के. सिन्हा के आतिथ्य में होगा। समारोह में गु्रप कमांडर, गणमान्य लोग और राजुवास फैकल्टी सदस्य, अधिकारी, कर्मचारी और छात्र छात्राएं भी शामिल होंगे।

error: Content is protected !!