‘गुणवत्तायुक्त बीज उत्पादन’ विषयक प्रशिक्षण सम्पन्न

बीकानेर, 12 फरवरी। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित कृषि विज्ञान केन्द्र में भारतीय कृषि कौशल परिषद द्वारा प्रायोजित 25 दिवसीय ‘गुणवत्तायुक्त बीज उत्पादन’ विषयक प्रशिक्षण कार्यक्रम मंगलवार को समाप्त हुआ। इस अवसरपर उत्पदक दिवस मनाया गया तथा राष्ट्रीय उत्पादकता सप्ताह की शुरूआत हुई। इस अवसर पर केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. दुर्गा सिंह ने कृषि विज्ञान केंद्र की उपलब्धियों व समन्वित खेती प्रणाली की जानकारी दी। शस्य वैज्ञानिक डॉ. मदन लाल रैगर ने उत्पादकता बढ़ाने के बारे में बताया तथा बीज के प्रकार, गुणवत्ता व बीज उत्पादन की उन्नत तकनीकों के बारे में जानकारी दी। पौध संरक्षण वैज्ञानिक डॉ. भागीरथ सिंह मिठारवाल ने फसलों में पौध.संरक्षण के बारे में बताया।

error: Content is protected !!