योनो यानी भारतीय स्टेट बैंक का एक ऐसा ऐप जो आपकी सभी बैंकिंग और लाइफस्टाइल जरूरतों को पूरा करने में मदद करता है, इस ऐप प्लेटफार्म का लाभ उठाए। इस बहुप्रयोजक प्लेटफ़ॉर्म पर एसबीआई क्रेडिट कार्ड, एसबीआई म्यूचुअल फंड, एसबीआई कैप सिक्योरिटीज, एसबीआई लाइफ, एसबीआई जनरल इंश्योरेंस की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। पूर्व अनुमोदित ऋण के पात्र ग्राहक केवल 3 क्लिक में ऋण प्राप्त कर सकते हैं। आप इसके माध्यम से आवास ऋण, कार ऋण और शिक्षा ऋण का आवेदन भी कर सकते हैं। इस ऐप पर 84 से अधिक ऑनलाइन कंपनियों के साथ हमारा विशेष टाई अप है। अब आप अपनी ऑनलाइन शॉपिंग, एयर टिकट बुकिंग, ट्रेन टिकट, होटल, कैब्स,ऑनलाइन फूड आदि का ऑर्डर योनो ऐप के द्वारा कर सकते हैं। योनो लाइफ स्टाइल और बैंकिंग दोनों।
योनो ऐप डाउनलोड करने के लिए पाथ इस प्रकार है :
Go to Google Play Store/ App Store → YONO by SBI → Download
ऐप को डाउनलोड करने के बाद प्रयोगकर्ता अपनी नेट बैंकिंग अथवा एटीएम के माध्यम से लॉगिन कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार की जानकारी हेतु, निम्न मेल आईडी पर संपर्क करें !
KNOWYONO.LHOJAI@SBI.CO.IN
उप महाप्रबंधक
भारतीय स्टेट बैंक
डिजिटल एवं टीबीयू विभाग
स्थानीय प्रधान कार्यलय जयपुर
हमारी e-मेल – knowyono.lhojai@sbi.co.in