संविधान का अनुच्छेद 370 को समाप्त करें

लक्ष्मण बडेरा
प्रधानमंत्री कश्मीर के विशेष दर्जे वाला संविधान का अनुच्छेद 370 को समाप्त करें अनुसूचित जाति जनजाति एकता मंच के संयोजक लक्ष्मण बडेरा ने कश्मीर में बढ़ती हुई देश विरोधी घटनाओं व देश के जवानों पर जानलेवा हमला देश विरोधी ताकतों का एकत्रित होना सुरक्षाबलों पर आंतकवादी संगठनों द्वारा कश्मीर के लोगों को भड़का कर हमला करवाना यह सारी घटनाएं देश को झकझोर कर रख रहे कश्मीर में रह रहे लोगों का आंतकवादी संगठनों के साथ में मिलना और देश विरोधी षड्यंत्र में शामिल होना जिससे देश को कमजोर किया जा रहा है ऐसी सूरत में भारत सरकार और उसके कानून जो आम भारतीय पर लागू है वह सारे कानून कश्मीर में रहने वाले लोगों पर लागू होने चाहिए इसमें अड़चन बनने वाला संविधान का अनुच्छेद 370 बाधा बनता जा रहा है इस विशेष प्रावधान की आड़ में कश्मीर के अंदर पाकिस्तान समर्थित आंतकवादियो की वजह से हमारे देश को समय-समय पर भारी कीमत चुकानी पड़ रही है इसलिए विशेष दर्जा प्रदान करने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को हटाकर देश के सभी जवानों मिलिट्री फोर्सेस पैरामिलिट्री फोर्सेस तथा सीमा सुरक्षा बल स्थानीय पुलिस देश की रक्षा करने वाले सरकारी विभागों के अधिकारियों को मजबूत किया जाना चाहिए आए दिन होने वाली घटनाओं में 2017 में आतंकवादी 213 मारे गए थे और 2018 में 223 और नागरिक मारे गए 2018 में भी सेना के 80 जवान शहीद हो गए 2018 में 429 आंतकवादी घटनाये घटित की गई पूरा देश इस घटनाओं की वजह से पूरे देश के अंदर पाकिस्तान और उसके समर्थित आतंकवाद के प्रति भारी रोष व गुस्सा व्याप्त है इसकी वजह से अगर समय पर इसको तत्काल ठीक नहीं किया गया तो हमारे देश को भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है भारत के विभाजन से बना पाकिस्तान आज भी हमारे लिए आंतकवादी संगठनों की सप्लाई करता है और धर्म और मजहब के नाम पर हमारे देश में दहशत फेलाता है हमारे विकास की रफ्तार को रोकने की नाजायज कोशिश की जा रही है और आजादी के बाद सविधान के अनुछेद 370 में कश्मीर को दिए गए विशेष दर्जे से देश को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है एकता मंच के सयोजक लक्ष्मण बडेरा ने देश हित में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सविधान के अनुछेद 370 को तत्काल हटाने की मांग की !

error: Content is protected !!