एसकेआरएयूः केन्द्रीय छात्र संघ कार्यालय का उद्घाटन मंगलवार को

बीकानेर, 18 फरवरी। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के केन्द्रीय छात्र संघ कार्यालय का उद्घाटन समारोह मंगलवार को दोपहर 2 बजे विश्वविद्यालय के इनडोर स्टेडियम में आयोजित होगा।
विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण निदेशक प्रो. वीर सिंह ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ऊर्जा, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी, भू-जल, कला, साहित्य व संस्कृति तथा पुरातत्व विभाग मंत्री डाॅ. बुलाकी दास कल्ला होंगे। अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में उच्च शिक्षा(स्वतंत्र प्रभार), राजस्व, उपनिवेशन, सिंचित क्षेत्र विकास तथा जल उपयोगिता विभाग राज्यमंत्री भंवर सिंह भाटी मौजूद रहेंगे। वहीं दातारामगढ़ के विधायक विरेन्द्र सिंह विशिष्ट अतिथि होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विष्णु शर्मा करेंगे। केन्द्रीय छात्रसंघ कार्यालय अध्यक्ष सुनील कुमार बुरड़क ने बताया कि समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है।
बीज विधायन केन्द्र व संयंत्र का होगा लोकार्पण
इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री डाॅ. बुलाकी दास कल्ला और उच्च शिक्षा राज्यमंत्री भंवरसिंह भाटी विश्वविद्यालय परिसर में नवनिर्मित बीज विधायन केन्द्र व संयंत्र-दलहन बीज हब का लोकार्पण करेंगे। अतिरिक्त निदेशक अनुसंधान (बीज) प्रो. एम. एम. शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन, भारत सरकार की दलहन सीड हब परियोजना के तहत इस केन्द्र का निर्माण करवाया गया है।

error: Content is protected !!