डॉ कल्ला ने शहीदों को दी श्रद्धाजंलि

बीकानेर, 19 फरवरी। ऊर्जा, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री डॉ बी डी कल्ला ने मंगलवार को शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी। डॉ कल्ला सहित उपस्थित कई गणमान्य लोगों ने दो मिनट का मौन रख कर शहीदों को नमन किया।
इस अवसर पर डॉ कल्ला ने शहीद स्मारक पर रखी सहायता पेटी में आर्थिक अंशदान किया और अन्य लोगों से भी सैनिक परिवारों की सहायता करने की अपील की। उन्होंने कहा कि पुलवामा हमले जैसी कायराना हरकत घोर निंदनीय है। दुख की इस घड़ी में पूरा देश एकजुट है शहीदों के परिजनों के साथ पूरा देश खड़ा है। उन्होंने कहा कि देश को कमजोर करने वाली ताकतों के हर गलत मंसूबों को नाकाम किया जाएगा। श्रद्धांजलि के पश्चात उपस्थित जनसमूह ने भारत माता की जय के नारे लगाए। इस अवसर पर सुनीता गौड़, अरविन्द मिढ्ढा, मुमताज बानो, श्रीलाल व्यास, सुभाष स्वामी, सुमित कोचर, हैदर मिर्जा बेग सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
——
जिला प्रभारी मंत्री 24 फरवरी तक बीकानेर दौरे पर
बीकानेर, 19 फरवरी। अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ् तथा जन अभियोग निराकरण विभाग एवं जिला प्रभारी मंत्री शाले मोहम्मद 24 फरवरी तक बीकानेर दौरे पर रहेंगे। प्रभारी मंत्री 20 फरवरी को बीकानेर जिला मुख्यालय पर बैठक लेंगे। वे 21 फरवरी को कोलायत मुख्यालय पर प्रातः 11 बजे बैठक लेंगे व रात्रि विश्राम सर्किट हाउस बीकानेर में करेंगे। वे 22 फरवरी को लूणकरनसर उपखंड मुख्यालय पर 11 बजे बैठक लेंगे व रात्रि विश्राम सर्किट हाउस बीकानेर में करेंगे। प्रभारी मंत्री 23 फरवरी को डूंगरगढ़ उपखंड मुख्यालय पर 11 बजे पहुंच कर बैठक लेंगे तथा रात्रि विश्राम सर्किट हाउस बीकानेर में करेंगे। वे 24 फरवरी को बीकानेर से प्रस्थान कर 11 बजे नोखा पहुंचेंगे तथा नोखा उपखंड मुख्यालय पर बैठक लेंगे। इसके पश्चात वे सड़क मार्ग से बासनी के लिए प्रस्थान करेंगे।
—–
एक दिवसीय मीडिया सम्मेलन 24 को
बीकानेर, 19 फरवरी। पत्र सूचना कार्यालय जयपुर द्वारा बीकानेर में ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर सूचना प्रसार विषय पर 24 फरवरी को डीआरएम ऑफिस के सामने स्थित होटल कॉन्टिनेंटल ब्लू में एक दिवसीय मीडिया सम्मेलन वार्तालाप का आयोजन किया जाएगा।
निदेशक प्रेम प्रकाश भारती ने बताया कि सम्मेलन में ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर सूचना प्रसार समेत ग्रामीण पत्रकारिता से जुड़े विभिन्न मुद््दों पर विचार-विमर्श होगा।

error: Content is protected !!