हजरत पीर मलिक शाह बाबा का चार दिवसीय उर्स प्रारम्भ

फिरोज़ खान
बारां/अंता 19 फ़रवरी । – हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक हजरत पीर मलिक शाह बाबा रहमतुल्लाह अलेह बालाखेड़ा का चार दिवसीय उर्स मंगलवार को चादर चढ़ाने की रस्म के साथ प्रारंभ हुआ। हजरत पीर मलिक शाह बाबा के उर्स की शुरुआत मंगलवार को हुई जहां मदरसे से चादर शरीफ का जुलूस बैंड बाजों के साथ शुरू हुआ जो गांव के मुख्य मार्गो से होकर जुलूस बाबा के आस्ताने पर पहुंचा जहां कमेटी सदस्यों एवं ग्रामीण जनों ने बाबा के आस्ताने पर चादर पेश की तथा मुल्क में खुशहाली व अमन चैन की दुआ मांगी वहीं दरगाह पर उर्स का झंडा फहराया गया । इस दौरान उर्स सदर अय्यूब खान बालदडा, कमरुद्दीन खान , जिला परिषद सदस्य ओम नागर छत्र धारी, उर्स जनरल सेकेट्री अशफाक खान एसडीपीआई, बालाखेड़ा सरपंच पति मुकेश धाकड़ , शेरू खान अंता ,बद्री लाल नागर ,दुर्गा शंकर नागर ,सिराज भाई , लुकमान भाई , मोहम्मद आरिफ, मोहम्मद शाकिर मिस्त्री , अजीज पठान, बाबू मौर्या ,सलाम भाई ,बृजमोहन जी ,प्रदीप खंडेलवाल, लियाकत अली, बाबा महबूब खान ,डॉक्टर जहूर मोहम्मद ,मुन्ना पठान , मोहम्मद मकबूल , मोहम्मद शाहिद सहित कमेटी सदस्य एवं ग्रामीण जन मौजूद थे वहीं सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस उप अधीक्षक वैभव शर्मा भी मय जाब्ते के मौजूद रहे । जनरल सेकेट्री अशफाक खान ने बताया की 20 व 21 फ़रवरी रात्रि को उर्स में कव्वाली प्रोग्राम होगा । शुक्रवार जुमे की नमाज के बाद उर्स का समापन होगा ।

error: Content is protected !!