ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम शुक्रवार को

प्रभारी मंत्री करेंगे प्रमाण पत्र वितरण
बीकानेर, 21 फरवरी। अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ तथा जन अभियोग निराकरण विभाग एवं प्रभारी मंत्री शाले मोहम्मद शुक्रवार को अम्बेड़कर भवन में अनुसूचित जाति, जन जाति वित एवम् विकास सहकारी निगम लिमिटेड द्वारा आयोजित होने वाले ऋण माफी शिविर में प्रमाण पत्र वितरित करेंगे। अनुजा निगम के परियोजना प्रबंधक ने बताया कि शिविर का आयोजन प्रातः 10 बजे किया जायेगा। उन्होंने बताया कि निगम लि. जयपुर द्वारा राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित्त एवं विकास निगम योजना, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम एवं राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति वित्त एवं विकास निगम योजना के अन्तर्गत सम्बन्धित व्यक्तियों को स्वरोजगार हेतु 1980-81 से दिये जा रहे ऋण के पेटे 2 लाख रूपये की सीमा तक के बकाया ऋण मय ब्याज एवं शास्ति को माफ किया है। ऋण माफी प्रमाण-पत्र जागरूकता शिविर में उपलब्ध करवाये जाएंगे। स्वच्छकार वर्ग के 84 राशि 41.75 लाख, अनुसूचित जाति के 78 राशि 22.80 लाख व अनुसूचित जनजाति के 04 राशि 1.99 लाख के ऋण माफी प्रमाण-पत्र वितरण किये जायेंगे। इस प्रकार कुल 166 ऋणियों के कुल राशि 66.54 लाख के ऋण माफी प्रमाण-पत्र शिविर में वितरित किये जायेंगे।

error: Content is protected !!