एसकेआरएयूः दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमीनार मंगलवार से

बीकानेर, 11 मार्च। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय में ‘किसानों के सामाजिक-आर्थिक सशक्तीकरण के लिए कृषि में उद्यमशीलता और नवाचार’ विषयक दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमीनार मंगलवार को प्रारम्भ होगी। राष्ट्रीय कृषि उच्च शिक्षा परियोजना के तहत आयोजित होने वाले सेमीनार का उद्घाटन सत्र विश्वविद्यालय के इनडोर स्टेडियम में प्रातः 10 बजे से होगा। आयोजन सचिव तथा आईएबीएम निदेशक डाॅ. एन. के. शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अजीतगढ़ (सीकर) के प्रगतिशील किसान पद्मश्री जगदीश प्रकाश पारीक (सोमवार को पद्मश्री पुरस्कार प्राप्त करने वाले) होंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला कलक्टर कुमारपाल गौतम, अटारी जोधपुर के निदेशक डाॅ. एस. के. सिंह, राजुवास के पूर्व कुलपति प्रो. ए. के. गहलोत, जोधपुर कृषि विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. एल. एन. हर्ष मौजूद रहेंगे। अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विष्णु शर्मा करेंगे। उन्होंने बताया कि सेमीनार के लिए देशभर से 280 रिसर्च पैपर प्राप्त हुए हैं। उद्घाटन सत्र के दौरान प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। इस दौरान कृषि उद्यमी, प्रगतिशील किसान, अनुसंधान छात्र तथा विश्वविद्यालय के डीन-डायरेक्टर मौजूद रहेंगे।

error: Content is protected !!