नहरबंदी से पहले घरों में जल भंडारण की अपील

बीकानेर,11 मार्च। 24 मार्च से 25 अप्रैल तक होने वाली नहरबंदी के मददेनजर जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने आमजन से जल भंडारण व संरक्षण की अपील की है।
जिला कलक्टर ने कहा कि एक माह से अधिक समय तक मेंटेनस कार्यों के चलते इंदिरा गांधी नहर परियोजना में नहरबंदी रहेगी, इसके चलते पेयजल आपूर्ति को लेकर कार्ययोजना बना ली गई है। उन्होंने कहा कि आमजन को पेयजल सम्बंधी किसी प्रकार की परेषानी का सामना नहीं करना पड़े इसके लिए लोग अपने घरों में बने कुंड, टंकियां, हौद आदि में नहरबंदी प्रारम्भ होने से पूर्व ही जल भंडारण कर लें। उन्होंने कहा कि नहरबंदी एक रूटीन व आवष्यक कार्य है जिससे इस क्षेत्र में साल भर पेयजल आपूर्ति को सुनिष्चित किया जा सके। उन्होंने आमजन से इस दौरान सहयोग की अपील करते हुए समय पर जल भंडारण कर लेने की बात कही। कोई भी आमजन इसके लिए कंट्रोल रूम में 0151-2226454 पर अपनी समस्या दर्ज करवा सकता है।

error: Content is protected !!