जिले में 18 लाख 33 हजार 215 मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग

बीकानेर, 11 मार्च। आगामी लोकसभा चुनाव में जिले में 18 लाख 33 हजार 215 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में पत्रकारों से बातचीत करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इनमें 9 लाख 68 हजार 181 पुरूष तथा 8 लाख 65 हजार 34 महिला मतदाता शमिल है। लोकसभा चुनाव 2014 की तुलना में 2 लाख 41 हजार 790 मतदाता अधिक षामिल हुए हैं। उन्होंने बताया कि बीकानेर संसदीय सीट में 8 विधानसभा क्षेत्र शमिल है जिनमें जिले में कुल 1829 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए हैं। अनूपगढ़ में 2 लाख 28 हजार 264, खाजूवाला में 2 लाख 12 हजार 223, बीकानेर पष्चिम में 2 लाख 16 हजार 23, बीकानेर पूर्व में 2 लाख 27 हजार 839, कोलायत में 2 लाख 29 हजार 763, लूणकरनसर में 2 लाख 31 हजार 13, डूंगरगढ में 2 लाख 35 हजार 779 तथा नोखा विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 52 हजार 311 मतदाता है। गौतम ने बताया कि बुनियादी सुविधाओं के पुख्ता इंतजाम करने के लिए 58 मतदान केन्द्रों में स्थान परिवर्तन के प्रस्ताव भिजवाए गए हैं वहीं 31 सहायक मतदान केन्द्र होंगे।
उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव के लिए सभी आवष्यक इंतजाम कर लिए गए हैं तथा प्रक्रियानुसार आगे की तैयारियां भी कर ली जाएगी। उन्होंने कहा कि आदर्ष आचार संहिता की अनुपालना सुनिष्चित हो, इसके लिए अधिकारियों व राजनीतिक दलों को आवष्यक दिषा-निर्देष जारी कर दिए गए हैं। आवष्यक चुनाव सामग्री पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि इस बार चुनाव प्रषिक्षण पर विषेष ध्यान दिया जा रहा है। छोटे-छोटे ग्रुप में प्रषिक्षण दिया जा रहा है ताकि चुनाव प्रक्रिया को गहराई से समझाया जा सके।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सभी विधानसभा क्षेत्रों में तीन-तीन फ्लाइंग स्केवड तैनात है। उन्होंने मीडिया प्रतिनिधियों से सी विजिल ऐप के प्रति लोगों को अधिकाधिक जागरूक करने की अपील की। उन्होंने बताया कि जिला सम्पर्क केन्द्र पर 1950 पर व टोल फ्री 1800-6620 पर चुनाव सम्बंधी जानकारी ली जा सकती है। उन्होंने बताया कि स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता की गतिविधियां नियमित रूप से चलाई जा रही है। सभी प्रकोष्ठों को गठन किया जा चुका है। उन्होंने मीडिया प्रतिनिधियों से आदर्ष आचार संहिता की अनुपालना में सहयोग देने की अपील की।

error: Content is protected !!