लोकसभा आम चुनाव 2019 के लिए 26 प्रकोष्ठों का गठन

बीकानेर, 13 मार्च। लोकसभा आम चुनाव 2019 को निष्पक्ष, सुव्यवस्थित तरीके से करवाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी व जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने 26 प्रकोष्ठों का गठन किया है। इन प्रकोष्ठों में राजस्थान प्रशासनिक सेवा सहित विभिन्न सेवाओं के अधिकारियों को लगाया गया है।
कुमार पाल गौतम ने बताया कि निर्वाचन प्रकोष्ठ के उप जिला निवार्चन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) अजीजुल हसन गौरी, कानून एवं व्यवस्था, आदर्श आचरण संहिता पालना प्रकोष्ठ के अतिरिक्त जिला मजिस्टेªट (शहर) शैलेन्द्र देवड़ा, नियुक्त प्रकोष्ठ में नगर निगम आयुक्त प्रदीप के गवांडे व अतिरिक्त शिक्षा निदेशक श्रीमती रचना भाटिया, जिला सूचना एवं विज्ञाान अधिकारी अजय कुमार पिल्लैई, मतदान कार्मिक कल्याण प्रकोष्ठ में स्वामी केशवानंद कृषि विश्व विद्यालय के रजिस्ट्रार ताज मोहम्मद, प्रशिक्षण प्रकोष्ठ में राजस्व अपील अधिकारी राम निवास जाट, ई.वी.एम. प्रकोष्ठ में उप महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक ऋषि बाला श्रीमाली, इलेक्शन मैनेजमेंट डिप्लोयमेंट/कम्प्यूनिकेशन प्लान में लोक सेवाएं,प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग की सहायक निदेशक श्रीमती सविना बिश्नोई, सामान्य प्रकोष्ठ में नगर विकास सचिव सुनीता चैधरी, इलेक्शन व्यय माॅनिटरिंग प्रकोष्ठ में अतिरिक्त शिक्षा निदेशक सुरेश कुमार, डाक मतपत्र/निर्वाचन ड्यूटी प्रमाण-पत्र प्रकोष्ठ में भू-प्रबंध अधिकारी महावीर सिंह को प्रभारी बनाया है।
गौतम ने बताया कि मीडिया प्रकोष्ठ में सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के उप निदेशक विकास हर्ष को, मतपत्र मुद्रण प्रकोष्ठ में कोषाधिकारी पवन कस्वां, यातायात व वाहन प्रकोष्ठ में उप खंड अधिकारी कैलाश चन्द्र शर्मा व प्रादेशिक परिवहन अधिकारी नेमीचंद पारीक, निर्वाचन भंडार व अल्पाहार, पीओ.एल प्रकोष्ठ में जिला रसद अधिकारी यशवंत भाकर, लेखा प्रकोष्ठ में सरदार पटेल मेडिकल काॅलेज के वित नियंत्रक संजय धवन, वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी में सहायक कलक्टर मुख्यालय बिन्दु खत्री, रूट चार्ट एवं चैक पोस्ट प्रकोष्ठ में उप खंड अधिकारी कैलाश चन्द्र शर्मा, पर्यवेक्षण समन्वय प्रकोष्ठ व स्वीप एवं मतदाता सहायता प्रकोष्ठ में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी नरेन्द्र पाल सिंह व उप निदेशक जन संपर्क विकास हर्ष, नियंत्रण कक्ष, काॅल सेंटर व पूछताछ कक्ष में महिला बाल विकास विभाग की उप निदेशक शारदा चैधरी, सांख्यिकी एवं सूचना संप्रेषण प्रकोष्ठ में उप निदेशक आर्थिकी एवं सांख्यिकी विभाग के उप निदेशक दीपक गोस्वामी, आई.टी. व वेब कास्टिंग प्रकोष्ठ में जिला सूचना एवं विज्ञाान अधिकारी अजय पिल्लई व सूचना प्रोद्योगिकी एवं संचार विभाग के उप निदेशक सत्येन्द्र सिंह तथा आर.ओ.प्रकोष्ठ में सहायक उप निवेशन आयुक्त सतर्कता श्रीमती मोनिका बल्लारा को प्रभारी बनाया गया है। आदेश में सहायक प्रभारियों का भी मनोनयन किया गया है।
——
राज्य बीमा के 993 दावे 31 मार्च तक होंगे परिपक्व
कर्मचारियों व अधिकारियों से आवेदन का आग्रह

बीकानेर, 13 मार्च। जिले में एक अप्रेल 2019 को विभिन्न विभागों में कार्यरत 993 अधिकारियों एवं कर्मचारियों के राज्य बीमा परिपक्वता स्वत्व के दावे परिपक्व होंगे। इनमें वे सभी कर्मचारी व अधिकारी शामिल है जिनकी जन्मतिथि एक अप्रेल 1959 से 31 मार्च 1960 तक है।
राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के संयुक्त निदेशक अशोक कुमार जोशी ने बताया विभाग की ओर से समस्त बीमेदारों एवं उनके आहरण एवं वितरण अधिकारियों को इस संबंध में पत्र प्रेषित किये जा चुके है तथा मुख्यालय जयपुर स्तर पर ऐसे बीमेदारों को एस.एम.एस. के जरिए सूचना भी प्रेषित की जा चुकी है। किसी कारण वश पत्र या एस.एम.एस.नहीं प्राप्त करने वालो कर्मचारी अपने दावे प्रस्तुत कर सकते है।
उन्होंने समस्त आहरण एवं वितरण अधिकारियों एवं बीमेदारों से आग्रह किया है कि वे आॅन लाइन परिपक्वता स्वत्व प्रपत्र की पूर्ति कर स्वत्व प्रपत्र का प्रिंट लेकर, डी.डी.ओ. से आॅन लाइन व आॅफ लाइन फाॅरवर्ड करवाते हुए दावा प्रपत्र एवं उसके साथ संलग्न किए जाने वाले आवश्यक दस्तावेज के साथ राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के कार्यालय में अविलम्ब जमा करवावें जिससे पाॅलिसी परिपक्वता दावों का निस्तारण समय पर किया जाकर उनके बैंक खाते में राशि जमा करवाई जा सके।

error: Content is protected !!