पादर्शिता के साथ ईवीएम-वीवीपैट का हुआ प्रथम रेण्डमाईजेशन

बीकानेर, 28 मार्च। लोकसभा चुनाव 2019 में काम में ली जाने वाली ईवीएम-वीवीपैट का विधानसभा क्षेत्रवार प्रथम रेण्डमाईजेशन गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में पूर्ण पारदर्शिता के साथ किया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी कुमार पाल गौतम ने बताया कि संसदीय क्षेत्र बीकानेर में कुल 8 विधानसभा क्षेत्र शामिल है। जिले के 7 विधासभा क्षेत्र में जो इवीएम-वीवीपैट काम में आएगी उनका आज प्रथम रेण्डमाईजेशन किया गया है। श्रींगगानगर जिले का अनूपगढ़ विधानसभा क्षेत्र बीकानेर संसदीय क्षेत्र में शामिल हैं, उसका भी आज जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीगंगानगर ने रेण्डमाईजेशन किया है।
कुमार पाल गौतम ने बताया कि बीकानेर जिले में प्रथम स्तरीय जांच के बाद कुल 2202 वीवीपैट, 1902 कंट्रोल यूनिट (सीयू) एवं 2277 बैलेट यूनिट (बीयू) प्रथम स्तरीय जांच में सही पाई गईं है। उन्होंने बताया कि इनमें से प्रत्येक विधानसभा को प्रशिक्षण एवं मतदाताओं को जागरूक करने के लिए 5 बीयू, 5 सीयू एवं 5 वीवीपैट अलग-अलग प्रदान की र्गइं है। इसके साथ ही स्वीप मे चल रहे कार्यक्रम हेतु 1-1 वीयू, सीयू एवं वीवीपैट दी गई है। इसके अलावा मतदान दलों के प्रशिक्षण हेतु प्रशिक्षण प्रकोष्ठ को 76 वीवीपैट, 57 सीयू एवं 55 बीयू प्रदान की गई है।
गौतम ने बताया कि मशीनों के आवंटन के बाद जिले में लोकसभा चुनाव में मतदान करवाने के लिए 2090 वीवीपैट, 1809 सीयू एवं 2186 बीयू का विधानसभा क्षेत्रवार प्रथम रेण्डमाईजेशन करते हुए ईसीआई के साॅफ््टवेयर ईटीएस पर गुरूवार को सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के समक्ष किया गया है।
इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी ए.एच.गौरी ने रेण्डमाईजेशन प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) शैलेन्द्र देवड़ा, रजिस्ट्रार पंजीयक एवं मुद्रांक ऋषिबाला श्रीमाली, अधीक्षण अभियन्ता आईजीएनपी हरीश छतवानी, कांग्रेस से प्रह्लाद सिंह मार्शल, भाजपा से अशोक भाटी, अखिलेश प्रताप सिंह, अशोक प्रजापत तथा सीपीएम से मूलचंद खत्री व अनिल सोलंकी उपस्थित थे।
——

error: Content is protected !!