राजसमन्द लोकसभा सीट पर रावत समाज की उपेक्षा बर्दास्त नही

कांग्रेस बीजेपी ने पहुचाई रावत समाज की गरिमा को ठेस, महापंचायत बुलाई
कांग्रेस- बीजेपी का टिकट नही मिलने की संभावनाओं के बीच रावत- राजपूत समाज ने खोला मौर्चा
लोकसभा टिकट को लेकर रावत- राजपूत समाज की महापंचायत 3 अप्रेल को भीम में

राजस्थान रावत- राजपूत महासभा के प्रदेशाध्यक्ष हरि सिंह सुजावत ने दोनों राष्ट्रीय पार्टियों कांग्रेस व बीजेपी से रावत समाज के व्यक्ति को टिकट नही देने की संभावनाओं के बीच 3 अप्रेल बुधवार को दोपहर 2 बजे कुलदेवी आशापुरा माता मंदिर भीम परिसर में विशेष बैठक के माध्यम से महापंचायत बुलाई गई है। महासभा प्रदेशाध्यक्ष हरि सिंह सुजावत ने बताया कि दोनों प्रमुख पार्टियों द्वारा सर्वाधिक जनाधार व विस्तार के बावजूद रावत राजपूत समाज के व्यक्ति को टिकट नही देने से समाज की गरिमा को ठेस पहुँची है। इसकी बदौलत लोकसभा क्षेत्र राजसमन्द से स्वतंत्र प्रत्याशी मैदान में उतारने व एक राय बनाने हेतु सामाजिक बैठक कर फैसला लिया जाएगा। रावत राजपूत समाज की ओर से भाजपा में पूर्व विधायक हरि सिंह रावत व ब्यावर विधायक शकंर सिंह रावत ने टिकट की मांग की थी। वही कांग्रेस में पूर्व गृह राज्य मंत्री लक्ष्मण सिंह रावत ने भी टिकट मांग की थी। इस प्रकार दोनों दलों ने समाज के प्रत्याशियों को नजर अंदाज किया है।

पिछली बार महासभा प्रदेशाध्यक्ष ने ठोकी थी ताल
पिछले लोकसभा चुनाव 2014 में भी अजमेर व राजसमन्द लोकसभा क्षेत्र से रावत राजपूत समाज ने टिकट उपेक्षा पर राजसमन्द लोकसभा क्षेत्र से तत्कालीन महासभा प्रदेशाध्यक्ष एडवोकेट नंद किशोर सिंह ने निर्दलीय ताल ठोकी थी पर भाजपा के शीर्ष नेतृत्व व वसुंधरा राजे, गुलाब चंद कटारिया ने मध्यस्ता कर भविष्य में रावत राजपूत समाज को उचित प्रतिनिधित्व के आश्वाशन पर निर्दलीय पर्चा वापस लिया था। इस बार भी लोकसभा टिकट नही देने पर माहौल गर्मा गया है। इधर पूर्व प्रेस कॉन्फ्रेंस कर व जयपुर स्तिथ प्रदेश कार्यालय में एडवोकेट नंदकिशोर सिंह ने ईंट से ईंट बजा देने का संकेत दे चुके है।

error: Content is protected !!