बीकानेर भाजपा दोफाड़ के कगार पर ?

कोटगेट पर लोकसभा प्रत्याशी अर्जुनराम का पुतला दहन
बीकानेर। भाजपा की अंदरूनी खींचतान के चलते पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी समर्थकों ने बीकानेर सीट से भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल का विरोध करते हुए प्रतीकात्मक पुतला दहन किया। मोदी तुझसे बैर नहीं..अर्जुन तेरी खैर नहीं.. नारों और काले झंडे व भाजपा के झंडे फहराते देवी सिंह भाटी समर्थकों ने मेघवाल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। भाटी समर्थकों ने आरोप लगाया कि अर्जुनराम ने जिले में एक समाज वर्ग विशेष को वरीयता दी जिससे पूरे समाज में दरारें पैदा हो गई है। ऐसे जातिवादी नेता को टिकट देकर भाजपा ने गलत किया है। जिसका परिणाम भाजपा को भुगतना पड़ेगा। गौरतलब रहे कि देवी सिंह भाटी खुलकर अर्जुनराम मेघवाल का विरोध कर रहे हैं। भाटी ने एक बयान जारी कर कहा था कि एक अप्रेल से मेघवाल का खुलकर विरोध किया जायेगा और गांव गांव जनसंवाद कर भाजपा प्रत्याशी की असलियत जनता के सामने लाई जायेगी। इस प्रदर्शन को भी उसी कड़ी में देखा जा रहा है। प्रदर्शन करने वालों ने दावा किया कि पुतला दहन में जिले के विभिन्न सामाजिक संगठन व असंतुष्ट भाजपा कार्यकर्ता शामिल रहे। भाजपा नेता डूंगरसिंह तेहनदेसर ने कहा कि आज सर्व समाज द्वारा कोटगेट पर भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल का विरोध करते हुए पुतला दहन किया है। भाजयुमो के दिनेश ओझा के अनुसार सर्व समाज द्वारा कोटगेट पर भाजपा लोकसभा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल का पुतला फूंका गया।

जस्सूसर गेट पर गूंजे नारे अर्जुनराम मुर्दाबाद
कोटगेट पर पुतला दहन के कुछ ही देर बाद शहर के प्रमुखस्थल जस्सूसर गेट के आगे भारतीय जनता पार्टी के झंडों के साथ-साथ कुछ लोग काले झंडे लिए हुए पहुंचे और अर्जुनराम मुर्दाबाद के नारों से प्रत्याशी का विरोध दर्ज कराया। लोगों में रोष दिखाई दिया । हालांकि शांति व्यवस्था के लिए दोनों स्थानों पर वांछित पुलिस जवान तैनात थे।

error: Content is protected !!