महापुरूषों के नाम पर नई पीढी को किया सम्मानित

आंधीअ में ज्योत जगाइण वारा सिंधी……., गीतों की प्रस्तुति चेटीचण्ड महोत्सव के बारहवें दिन रंगारंग कार्यक्रम

अजमेर 2 अप्रेल- पूज्य झूलेलाल जयन्ती समारोह समिति के संयोजन में चेटीचण्ड महापर्व के बारहवें दिन सिन्धी सोशल वेल्फेयर सोसायटी नाका मदार द्वारा पुज्य बहिराणा साहेब, सांस्कृतिक संध्या, भण्डारा व महाआरती का आयोजन सामुदायिक भवन मधुबन कॉलोनी में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ईष्टदेव झूलेलाल के बहिराणा पर दीप प्रज्जवलन व माल्यार्पण से किया गया। संत महात्माओं का आशीर्वाद निर्मलधाम झूला मोहल्ला के स्वामी आत्मदास प्राप्त हुआ व सांस्कृतिक कार्यक्रम मशहूर कलाकार घनश्याम भगत व मण्डली द्वारा प्रस्तुत किया गया।
संयोजक हरीश केवलरमाणी ने बताया कि निर्मलधाम झूला मोहल्ला के स्वामी आत्मदास ने आर्शीवचन देते हुये कहा है कि सिन्ध से समाज के परिवार अपना घर-बार छोड़कर खाली हाथ निकले थे और अब हिन्दूस्तान के प्रत्येक राज्यों में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में अपनी अलग अलग पहचान बनाये हुए है। हमें बड़ों से प्रेरणा लेकर जीवन में नये आयाम स्थापित करने चाहिए।
महेन्द्र कुमार तीर्थाणी ने बताया कि समारोह समिति की तरफ से क्षेत्रीय प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया जिसमें मास्टर चन्द्र सम्मान अर्जुन तुलस्यिाणी, महारानी लाडी ब्ाई सम्मान रीटा केवलरामाणी, हेमू कालाणी युवा सम्मान पराग दादलाणी, संत कवंरराम बाल हिमाशु पोहाणी व भगवंती नावाणी बालिका होशिया भाटिया सम्मान भी दिया गया। समारोह में कंवल प्रकाश किशनानी व हरी चन्दनाणी ने संस्था को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
बहिराणा साहेब व सांस्कृतिक संध्या में मशहूर कलाकार घनश्याम भगत महेश, लता ठारवाणी व मण्डली ने अपने भजनों की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर ‘‘लाल झूलेलाल लाल झूलेलाल….’’, जाग सिंधी जाग…………, आन्धियन में ज्योत जलायण वारा सिंधी………….. प्रस्तुति ने लोगों का मन मोह लिया। अंत में महाआरती का आयोजन किया गया।
समिति के एच.आर. आसवाणी, श्रीचंद्र साधवाणी, दयाल शैवानी, नरेश केवलरमानी, अर्जुन तुलसयानी, राजकुमार, लक्ष्मण सबनानी, राजू दादलाणी, प्रकाश जेठरा, जगदीश अबिचंदाणी, राधाकिशन आहूजा, जी.डी. वृदांणी, रमेश टिलवाणी, जयकिशन लख्याणी, आई.जी. भम्भाणी, हरीराम कोडवाणी, देवीदास साजनाणी, तुलसी सोनी, महेश मुलचन्दानी वासुदेव कुंदनाणी, किशोर टेकवाणी सहित अलग अलग संस्थाओं के सेवाधारी उपस्थित थे।
कल 3 अप्रेल सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन स्मारक
व बी.केकौल के श्री बालकेश्वर महादेव मंदिर अम्बे विहार में होगें कार्यक्रम

3 अप्रेल को सायं 6 बजे सिन्धियत जी ज्योत, हिंगलाज माता पूजन और महाआरती सिन्धुपति महाराज दाहरसेन स्मारक पर हरिभाऊ उपाध्याय नगर विस्तार योजना की ओर से होगी, जिसके संयोजक श्रीमती निशा जेसवाणी एवं रमेश मंघाणी रहेंगे।व सांय 6 बजे सिन्धियत जी सौगात और पूजन ए आम भण्डारा श्री बालकेश्वर महादेव मंदिर अम्बे विहार में जय झूलेलाल सेवा समिति और बी.के. कॉल नगर द्वारा आयोजित किया जायेगा। जिसके संयोजक हरीश शिवनाणी और वासदेव टिलवाणी रहेगें।

महेन्द्र कुमार तीर्थाणी,
महामंत्री,
मो. 9414705705

error: Content is protected !!