उठाव नही होने से 7000 कट्टे बारिश में भीग गए

बुधवार को नही की खरीद
फिरोज़ खान
सीसवाली 17 अप्रैल । कस्बे में दो दिन से अचानक बारिश होने से खरीद केंद्र पर उठाव नही होने से गेंहू के करीब 7000 कट्टे भीग गए । इसे मौसम साफ होने पर सुखाकर डिपो में परिवहन किया जाएगा । इस कारण बुधवार को खरीद केंद्र बंद रखा गया । किसान व पूर्व सरपंच ओमप्रकाश नागर के 230 किवंटल, मथुरालाल नागर के 120 किवंटल, भारतभूषण के 200, बनवारी मीणा के 150, कमला शंकर के 150 किवंटल गेंहू बारिश में भीग गए इनके अलावा भी कई किसानों के ढेर खरीद केंद्र पर लगे हुए थे । किसान दिनभर खरीद केंद्र पर गेंहू को सुखाने का जतन करते रहे । मांगरोल तहसीलदार गजानंद जांगिड़ ने खरीद केंद्र का निरक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए । वही उन्होंने किसानों से भी बातकर नुकसान का जायजा लिया । किश्म निरक्षक त्रिलोक नागर भारतीय खाद्य निगम खरीद केंद्र सीसवाली ने बताया कि मौसम साफ होने व माल सूखने पर तुलाई शुरू कर दी जाएगी । किसानों का नुकसान नही होने दिया जाएगा। इसी तरह उदपुरिया के माल में भी अभी तक फसल खड़ी होने के कारण इस खराब मौसम में आड़ी पड़ गयी ।

error: Content is protected !!