भाजपा के कद्दावर नेता हरिश्चन्द्र नेनीवाल कांग्रेस में शामिल

फिरोज़ खान
सीसवाली 25 अप्रैल । सीसवाली कस्बे व आसपास क्षेत्र के भाजपा के कद्दावर नेता रहे हरीशचंद्र नेनीवाल ने 23 अप्रैल को अंता में हुई मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सभा के दौरान कांग्रेस में शामिल हो गए । खान व गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया की उपस्थिति में इनको कांग्रेस में शामिल किया । नेनीवाल भाजपा में रहते हुए उप जिला प्रमुख भी रहे है । और क्षेत्र में इनकी अच्छी पकड़ मानी जाती है । किसी समय यह प्रभावशाली नेता हुआ करते थे । मगर लम्बे समय से इन्होंने भाजपा से दूरी बना रखी थी । और आखिर कार इन्होंने प्रमोद जैन भाया की कार्यप्रणाली से प्रभावित होकर कांग्रेस में शामिल हो गए । यह मौका था जब अंता की जनसभा में कांग्रेस के बड़े बड़े दिग्गज मंच पर मौजूद थे । और मुख्यमंत्री ने इनको कांग्रेस का दुप्पटा डालकर कांग्रेस परिवार में स्वागत किया । बुधवार रात्रि को स्वर्गीय सेठ कैलाशचंद्र जैन की चक्की में कांग्रेस चुनावी कार्यालय पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एक बैठक सम्पन्न हुई । बैठक को मंत्री प्रमोद जैन भाया ने सम्बोधित करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में समय एक दो दिन का बचा है सब कार्यकर्ता बारां झालावाड़ लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार प्रमोद शर्मा के समर्थन जुट जाएं और कांग्रेस को विजय बनाये । इस मौके पर भाजपा छोड़ कांग्रेस में आये हरिश्चंद्र नेनीवाल का मंत्री प्रमोद जैन भाया, जिला महासचिव एम इदरीस खान, दिनेश खण्डेलवाल, लालचंद मीणा, हाजी रमजानी अंसारी, नरेश जैन, हरीश खण्डेलवाल, सुरेंद्र खण्डेलवाल, राजेन्द्र कलवार, सरपंच धनराज मीणा(तिसाया), जल प्रबंधन समिति अध्यक्ष सीताराम मीणा(कनाडा), सत्यनारायण पंवार, बजरंगलाल बैरवा, पप्पू कहार, राजेन्द्र कुमार गौतम, अशोक शर्मा, विनय जैन, कविश जैन, शाहिद गहलोत, बंटी शर्मा, गोपाल मिस्त्री, निसार काजी, वार्ड पंच मुस्तकीम खान, इमरान अंसारी, हाजी अल्ताफ हुसैन, रामलाल बैरवा, मुकेश बैरवा, मंसूर खान, राजू जैन, रेवड़ीलाल गोयल, हरिराम गोया, वेदप्रकाश गोया, रामप्रसाद कहार, पीयूष खण्डेलवाल सहित आदि कार्यकर्ताओ ने फूलमालाओं से भव्य स्वागत किया ।

error: Content is protected !!