स्कूल समय में परिवर्तन करने की मांग की

अजमेर 25/04//2019, अजमेर जिला कांग्रेस कमेटी के सीए प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सीए विकास अग्रवाल व प्रदेश राजीव गाँधी यूथ फेडरेशन के प्रदेश संयोजक कमल गंगवाल ने जिला कलेक्टर से प्राथमिक और माध्यमिक स्कूल के बच्चों का स्कूल समय में परिवर्तन करने की मांग की है |
गंगवाल व अग्रवाल ने बताया कि जिले में भीषण गर्मी का प्रकोप चल रहा है ऐसे में स्कूली बच्चो की छुट्टी का समय कई स्कूलों में दोपहर 2 से 3 बजे का है जिस समय गर्मी का प्रकोप चरम सीमा पर होता है जिससे छोटे बच्चो की तबियत ख़राब हो सकती है और अभिभावकों को भी बच्चों को ले जाने में अत्यंत कठिनाई का सामना करना पड़ता है | ऐसे में स्कूलों की समय सारणी मैं परिवर्तन बहुत जरुरी है इसलिए सभी सरकारी-गैर सरकारी स्कूलों की छुट्टी का समय दोपहर 12 बजे से पूर्व किये जाने के दिशानिर्देश सभी स्कूलों को दिए जाने की मांग की है |
मांग करने वालों में कमल गंगवाल, सीए विकास अग्रवाल, विजयश्री, राजकुमार गर्ग, विजय पांड्या, शैलेश गुप्ता, अनुपम शर्मा, डा. सैयद मंसूर अली, जुल्फिकार चिश्ती, युग जैन, योगेश तांतेड, मनीष सेन, नीरू दोसाया, शरद कपूर, प्रहलाद माथुर, प्रेमसिंह गौड, संयम गंगवाल, संजय बाकलीवाल, सुदेश पाटनी आदि ने मांग की है |

error: Content is protected !!