बीकानेर 2 मई 2019 । सिंधी समाज की तरफ से सिंधी सेंट्रल पंचायत बीकानेर के द्वारा पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी के बीकानेर प्रवास के दौरान उनका अभिनन्दन व सम्मान किया गया। झूलेलाल मंदिर पवनपुरी
में समाज के वरिष्ठजनों के सान्निध्य में आयोजित समारोह में देवनानी ने अभिनन्दन के लिए आभार प्रकट किया । समाज के लोगों को एकजुट रहने का संदेश दिया तथा खुशहाल और सुरक्षित राष्ट्र के लिए शत प्रतिशत मतदान का आह्वान किया । सिंधु संस्कृति और परंपरा के अनुसार देवनानी को “पखर” ( दुशॉला ) ओढ़ाकर, “हंज” ( झोली ) में श्रीफल और विजय-पुष्प की मालाएं पहनाकर “सुखरी” ( स्मृतिचिन्ह ) भेंट की गई । भजन व गीत गाए गए। पंचायत की और समाज की ओर से खेमचंद मूलचंदानी किशन सत्यानी हेमंत गोरवानी डा सुनील वाधवानी कमलेश सत्यानी हासानंद मंघवानी हीरालाल रिझवानी मोहन थानवी सुरेश केशवानी विजय ऐलानी पार्षद जामन दास गजरा अशोक वासवानी नानक हिंदुस्तानी जगदीश गंगवानी श्याम आहूजा किशन सदारंगानी आदि ने अपनी बात रखी।
कमलेश सत्यानी
अध्यक्ष
सेंट्रल सिंधी पँचायत