सूरजपुरा (शंकर खारोल) 2 मई
समीपवर्ती ग्राम चण्डाली के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में सरस्वती मंदिर में मां सरस्वती की मूर्ति स्थापना की गई। विद्यालय की छात्राओं ने उत्साह से भाग लेते हुए विद्यालय से धूमधाम से कलश यात्रा निकाली ,जो मुख्य बाजार से गुजरते हुए विद्यालय प्रांगण पहुंची। पंडित के सानिध्य में जोड़ो ने मंत्रोच्चार सहित हवन में आहुतियां दी। सरस्वती मंदिर में विधि विधान पूर्वक मां सरस्वती की मूर्ति स्थापना की। भामाशाह देवराज शर्मा ने मां सरस्वती की मूर्ति विद्यालय को भेट की। इस मौके पर रामपाली बीईईओ मुकेश कुमार सेन, गोविंद शर्मा,प्रधानाध्यापक कैलाश चंद्र वैष्णव, बीएलओ महेश कुमार कुमावत अध्यापक भागचंद मीणा, शत्रुंजय पाठक, बन्नाराम मीणा, सुरेश स्वामी ,अमित भूपेश, मुकेश शर्मा,किशन लाल गुर्जर भंवर लाल गुर्जर गौतम शर्मा चांद शर्मा रामप्रसाद जागीड, गोविंद वैष्णव बनवारी शर्मा आदि ग्रामीण मौजूद थे।
