मण्डावर कैरियर काउंसलिंग व रोजगार मेला 5 मई को

राजसमन्द जिले के भीम उपखंड क्षेत्र अंतर्गत मण्डावर ग्राम पंचायत में कैरियर काउंसलिंग व रोजगार मेला का आयोजन मण्डावर सरपंच व रावत- राजपूत महिला प्रदेशाध्यक्ष प्यारी रावत के सानिध्य में 5 मई रविवार को प्रातः 10 बजे से साय 4 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
शिविर संयोजक जसवन्त सिंह मण्डावर ने बताया कि केम्प में मगरा क्षेत्र के युवाओं, अभिभावकों, महिलाओं व बेरोजगारों हेतु शिक्षा, ट्रेनिंग, रोजगार, स्वरोजगार सहित मल्टी नेशनल कम्पनियों में रोजगार हेतु प्लेसमेंट एजेंसियां भाग लेगी। इस अवसर पर श्रमिक सहायता काउंटर भी लगाया जाएगा । जिसमें श्रमिक कार्ड बनाना, शुभ शक्ति योजना व छात्रवृति के फॉर्म भी भरे जाएंगे।

error: Content is protected !!