फिरोज़ खान
अंता 4 मई । भरतपुर लोकसभा प्रत्यक्षी अभिजीत कुमार जाटव के समर्थन में आयोजित विशाल जनसभा को सम्बोधित करने आए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से बारां जिले के युवा तर्क और राजस्थान प्रदेश कांग्रेस विधि एवं मानवाधिकार विभाग आईटी सेल के प्रदेश संयोजक दानिश खान ने मुलाकात की!
खान ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने उन्हें प्रदेश में हर बूथ तक आईटी सेल को मजबूत कर कांग्रेस की रीति – नीति को पहुचाने के निर्देश दिए! खान ने राहुल गांधी जी को आश्वस्त किया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ओर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट जी के नेतृत्व में राजस्थान का एक – एक कार्यकर्ता दुगनी ऊर्जा से कार्य कर राजस्थान में मिशन 25 को अंजाम देगा।
सभा में कैबिनेट मंत्री महाराज विश्वेन्द्र सिंह, पीसीसी उपाध्यक्ष प्रभारी भरतपुर डॉ खानु खान बुधवाली, राज्य मंत्री भजन लाल जाटव, सुभाष गर्ग, जिलाध्यक्ष शेर सिंह सूपा सहित नेता कार्यकर्ता मौजूद रहे।