सिंधी-पंजाबी समाज पुरुषार्थी-परमार्थी से भविष्य निर्माता बना

बीकानेर 4 मई 2019 । सिंधी-पंजाबी समाज ने जिस विकास-पथ पर चलकर भावी पीढ़ी के भविष्य निर्माता के रूप में विशिष्ट पहचान बनाई है, सभी लोगों को उस पथ पर चलने की प्रेरणा मिलती है। ऐसा कहना है भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अविनाश राय खन्ना का। वे
शनिवार को रथखाना की सिंधी धर्मशाला में भारतीय जनता पार्टी की तरफ से आयोजित सिंधी पंजाबी समाज, रथखाना के लिए संपर्क सभा को संबोधित कर रहे थे। भाजपा प्रदेश पदाधिकारी नंदकिशोर सोलंकी ने सिंधी-पंजाबी समाज के संघर्ष को रेखांकित करते हुए कहा कि शरणार्थी का लेबल उतार फेंकने वाले समाज ने पुरुषार्थी और परमार्थी तक का सफर 65 वर्ष में किया और वर्तमान में युवाओं के भविष्य को उज्जवल बनाने वाले समाज के लोग भविष्य निर्माणकर्ता के रूप में अपनी विशिष्ट पहचान बना चुके हैं, जो प्रशंसनीय है। सभा में सभी को शत प्रतिशत मतदान का संकल्प दिलाया गया ।
भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अविनाश राय खन्ना के सान्निध्य एवं गुजरात भाजपा के डॉ सुनील वाधवानी पूर्व मंत्री मदन दिलावर पाली किसान मोर्चा अध्यक्ष खेमाराम बीकानेर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष नंदकिशोर सोलंकी पंजाबी समाज के सिरमौर भगवान दास चांदना, सुभाष भोला सिंधी सेंट्रल पंचायत बीकानेर के अध्यक्ष कमलेश सत्यानी, वरिष्ठ उद्यमी हीरालाल खतूरिया, पार्षद जामन दास गजरा के आतिथ्य में हुई सभा में भाजपा नेता मधुरिमा सिंह, रंग निर्देशक नानक हिंदुस्तानी सहित वक्ताओं ने मतदान की महत्ता बताई और 6 मई को अपनी वरीयता प्राप्त गतिविधियों में वोट देना व दिलाना अव्वल नंबर पर रखने की अपील की । स्वागत भाषण देवीचंद खत्री ने दिया व श्याम आहूजा ने विषय प्रवर्तन किया। संचालक मोहन थानवी ने वक्ताओं का परिचय कराया।
सतीश रीझवानी व लक्की की मंडली ने पंजाबी में गुरु नानक जी की वाणी और झूलेलाल के भजन सुनाए ।
पंचायत के संस्थापक पूर्व अध्यक्ष समाजसेवी खेमचंद मूलचंदानी ने सभी को मिलजुल कर विकास मार्ग पर आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया। सुरेश वाधवानी किशोर मोत्यानी मुक्ताप्रसाद विजय ऐलानी किशन सदारंगानी पीतांबर सोनी राजू मूलचंदानी आरके बोस राजेश अशोक गोरवानी सुंदर मामनानी चंद्र मामनानी केशव खत्री हरीश पंजाबी श्री एवं श्रीमती महेंद्र खुबलानी सहित बड़ी संख्या में मातृशक्ति सभा की साक्षी रहीं। संचालन मोहन थानवी ने किया ।

error: Content is protected !!