मंगलवार को सांयकालीन इवेंट के परिणाम

शाहपुरा( भीलवाड़ा) 21 मई
राज्य स्तरीय सब जूनियर तैराकी प्रतियोगिता में मंगलवार को दूसरे दिन सांयकालीन सत्र में हुई इवेंट के बाद राजस्थान तैराकी संघ के अध्यक्ष व स्विमिंग फैडरेशन आफ इंडिया के उपाध्यक्ष अनिल व्यास ने बताया कि परिणाम इस प्रकार से रहे-
50 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक गल्र्स ग्रुप 4 में भीलवाड़ा की प्रतिष्ठा कंवर, उदयपुर की भाविषा मोहता, उदयपुर की विधि सनाठ्य, 50 मीटर बटर फ्लाई बायज ग्रुप 3 में जयपुर के साहिल गुप्ता, सीकर के मंयक ढाका, जयपुर के मृदांश भार्गव, 50 मीटर बटर फ्लाई गल्र्स ग्रुप 3 में अजमेर की रिद्दम शर्मा, उदयपुर की कुलसीरत कौर, अजमेर की तिविशी माथुर, 50 मीटर ब्रेसट स्ट्रोक बायज ग्रुप 3 में सीकर के मानसिंह, सीकर के कमलेश, उदयपुर के आर्यन, 50 मीटर फ्री स्टाईल बायज ग्रुप 4 में सीकर के लक्की सोमोता, जयपुर के गौरांग शर्मा व भीलवाड़ा के आदित्य लक्षकार क्रमश प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे।
इसी प्रकार 200 मीटर व्यक्तिगत मिडले बायज ग्रुप 3 में जयुपर के गौरांग शर्मा, जयपुर के कृष्णादित्य सिंह, राजसमंद के नितिन सनाठ्य, 200 मीटर व्यक्तिगत मिडले बायज ग्रुप 4 में सीकर के लक्की शर्मा, भीलवाड़ा के आदित्य लक्षकार व जयपुर के गगन मीणा, 200 मीटर व्यक्तिगत मिडले गल्र्स ग्रुप 4 में जयपुर की इनिका अग्रवाल, जयपुर की प्रनिषा सिंह, उदयपुर की इशानी सुरेजा, 100 मीटर फ्री स्टाइल बायज ग्रुप 3 में सीकर के मंयक ढाका, जयपुर के साहिल गुप्ता व भीलवाड़ा के अकलेश आचार्य, 100 मीटर फ्री स्टाइल गल्र्स ग्रुप 3 में हरिका अलग जयपुर, भाव्यांशी तंवर जयपुर व अदिती भार्गव उदयपुर, 500 मीटर फ्री स्टाइल गल्र्स ग्रुप 4 में जयपुर की परीनिती सिंह, उदयपुर की इशानी सुरेजा, जयपुर की कुमकुम, 50 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक गल्र्स ग्रुप 3 में जयपुर की नाव्या कौशिक, जयपुर की किया चोधरी, सीकर की दीपिका सुंडा, 50 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक बाॅयज ग्रुप 4 में सीकर के लक्की शर्मा, जयपुर के अभिजीत सिंह व जयपुर के गगन मीणा क्रमश प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे।

error: Content is protected !!