अन्तर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस मनाया गया

बीकानेर, 22 मई। अन्तर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस बुधवार को उप वन संरक्षक कार्यालय प्रांगण में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता एम के अग्रवाल संभागीय मुख्य वन संरक्षक ने की । सुबह वन मंडल कार्यालय के मुख्य द्वार से जन-जागरूकता एवं जनचेतना रैली का शुभारम्भ संभागीय मुख्य वन संरक्षक बीकानेर, द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया गया। उन्होंने जैव विविधता के संरक्षण एवं संपोषणीय संवर्धन हेतु संकल्प लेने का आह्वान किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं द्वारा जैव विविधता संरक्षण के महत्व एवं उपायों के बारे में विचार व्यक्त किए गए। वक्ताओं द्वारा जैव विविधता संरक्षण के महत्व एवं उपायों के बारे में जानकारी दी गई। छात्र-छात्राओं ने ‘‘जैव विविधता संरक्षण एवं महत्व’’ विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लिया गया। श्रीडूंगर महाविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर प्रताप सिंह द्वारा बच्चों एवं वन विभाग के अधिकारियों एवं कार्मिकों के समक्ष एक वृत्तचित्र प्रदर्शित की गई जिसके माध्यम से जैव विविधता दिवस के ध्यये वाक्य हमारी जैव विविधता, हमारा भोजन, हमारा स्वास्थ्य के महत्व पर प्रकाश डाला गया।
संचालन रघुवीर सिंह राठौड ने किया। कार्यक्रम मंे मदन सिंह चारण सहायक वन संरक्षक ने सहयोग किया। उप वन संरक्षक ने अधिकारियों कार्मिकों एवं बच्चों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड, मण्डल मुख्यालय पर हुआ आयोजन-
विश्व जैव विविधता दिवस के अवसर पर राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड, मण्डल मुख्यालय बीकानेर द्वारा राजकीय सेठ भैरूदान करनानी बालिका माध्यमिक विद्यालय गंगाशहर में आयोजित कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर में बुधवार को नेशनल ग्रीन कोर के तहत विश्व जैव विविधता दिवस का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर बीकानेर संभाग के सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट मानमहेन्द्र सिंह भाटी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। साथ में गंगाशहर स्काउट स्थानीय संघ के प्रधान भवानीशंकर जोशी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
भाटी ने कहा कि धरती पर विभिन्न प्रकार की प्रजातियां पाई जाती है जिनका संरक्षण किया जाना अत्यंत आवश्यक है। सभी प्रजातियों के मध्य एक पारिस्तथिक तंत्र काम करता है, जो कि एक-दूसरे पर निर्भर करते हैं। उसमें बदलाव जीवन में असंतुलन लाता है। हमारी संस्कृति और हमारे लोक व्यवहार में जैव विविधता को बचाये रखने का की कार्यप्रणाली स्वतः निहित है। हम अगर हमारी भारतीय संस्कृति का सही मायने में संरक्षण करे तो प्रकृति हमें भरपुर सहयोग करेगी।
भवानी जोशी ने कहा कि हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए जिससे की ग्लोबल वार्मिग में कमी आयें। सभी प्रकार जीव जन्तुओं को उनके लिये उचित वातावरण मिलना चाहिए। रोवर स्काउट अविनाश एवं स्काउटर विजयकृष्ण शर्मा ने जैव विविधता पर अपने विचार रखे। रोवर अविनाश ने बताया की भारत में जैवविविधता के तीन हाॅट स्पाॅट है जहाॅं जैव विविधता बहुतायत है, हमें उनका संरक्षण करना चाहिये।
इससे पूर्व सी ओ स्काउट जसवन्तसिंह राजपुरोहित ने बताया कि इस बार संयुक्त राष्ट्र द्वारा विश्व स्तर पर जैव विविधता दिवस की थीम हमारी जैव विविधता, हमारा भोजन, हमारा स्वास्थ रखी गई है। विधार्थियों से इसके प्रति सजग होने की बहुत अपेक्षा है।
शिविर में विभिन्न प्रशिक्षण यथा सिलाई, मेहन्दी, नृत्य, कम्प्यूटर, सौन्दर्य प्रसाधन, इंग्लिश स्पोकन, आत्मरक्षा साजसज्जा पंेटिंग आदि का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 11 मई से 15 जून तक संचालित इस कौशल विकास शिविर में समय समय पर भम्रण, दिवसों का आयोजन, विभिन्न प्रतियोगिताओ, दिवसों, उत्सवों, आदि का आयोजन भी किया जा रहा है।

निःशुल्क चिकित्सा शिविर 26 को, जयपुर के सात डॉक्टर देंगे परामर्श
बीकानेर,22 मई। अग्रवाल समाज चेतना समिति एवं संतोकबा दुर्लभजी मेमोरियल अस्पताल जयपुर के संयुक्त तत्त्वावधान में 26 मई रविवार को बीकानेर में सर्व समाज के हितार्थ निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

जयनारायण व्यास कॉलोनी स्थित अग्रवाल भवन में रविवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक लगने वाले चिकित्सा शिविर में जयपुर के सात विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम अपनी सेवाएं देंगी।

विशेषज्ञ चिकित्सकों में हृदय शल्य रोग विशेषज्ञ डॉ. अजय शर्मा, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रवीण शर्मा, शिशु हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. अनामिका मेहता, पेट व उदर रोग विशेषज्ञ डॉ. संदीप वैष्णव, कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. उमेश खंडेलवाल, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. विकास बोहरा तथा श्वास एवं फेफड़े संबंधी रोग विशेषज्ञ डॉ. संजय सौगानी रोगियों को परामर्श देंगे।

समिति के मंत्री विनोद गोयल ने बताया कि इस मौके पर समिति की ओर से हमेशा की तरह ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, ईसीजी, हिमोग्लोबिन की जांचें निःशुल्क की जाएगी। रोगियों को डॉक्टरों की परामर्श के अनुसार दवाइयां भी निःशुल्क वितरित की जाएगी।

error: Content is protected !!