विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन

आज दिनांक 22.05.2019 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बीकानेर द्वारा जिला एवम् सेशन न्यायाधीश राजेन्द्र कुमार पारीक के निर्देशानुसार पवन कुमार अग्रवाल, अपर जिला एवम् सेशन न्यायाधीश द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस के अवसर पर प्लेनेट अॅाफ कामर्स, कोचिंग सेंटर, गंगाशहर बीकानेर में एक विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। पवन कुमार अग्रवाल द्वारा छात्र-छात्राओं को बताया गया कि जैव विविधता की समरसता को बनाये रखने के लिये हमारे लिये यह महत्वपूर्ण है कि हम अपनी धरती की पर्यावरण संबंधी स्थिति के तालमेल को बनाये रखे। जैव विविधता से तात्पर्य मुख्य रूप से अलग अलग तरह के पेड़ पौधों और पशु पक्षियों का धरती पर एक साथ अपने अस्तित्व को बनाये रखने से है। यह बहुत ही जरूरी है कि जैव विविधता को बनाये रखने के लिये हम अपने प्राकृतिक परिवेश की अवस्था सही तरीके से बनाकर रखे। अग्रवाल द्वारा छात्र-छात्राओं को बाल विवाह, शिक्षा का अधिकार, स्वास्थ्य संबंधी इत्यादि जानकारी प्रदान की। शिविर में विधि विद्यार्थी कुलदीप बिश्नोई द्वारा भी जैव विविधता के संदर्भ में जानकारी प्रदान की गयी। प्लेनेट अॅाफ कामर्स, कोचिंग सेंटर के निदेशक अविनाश शर्मा द्वारा भी छात्र-छात्राओं से विधिक अधिकारों संबंधी जागरूक बनने का आह्वान किया। कार्यक्रम का संचालन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के स्टेनों अहमद अली व लिपिक आदित्य कौशिक द्वारा किया गया।

error: Content is protected !!