एस.डी.पी.आई का रोजा इफ्तार सम्पन्न

फ़िरोज़ खान
जयपुर। 25 मई । सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इण्डिया (एस.डी.
पी.आई.) राजस्थान प्रदेश की और से जयपुर स्थित होटल पॉम में रोजा इफ्तार
कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार के स्वायत्त शासन मंत्री शांति कुमार धारीवाल व SDPI के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एड. शरफुद्दीन अहमद, विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद शफी, राष्ट्रीय सचिव डॉ
तस्लीम अहमद रहमानी, सीताराम खोईवाल, यासमीन फारूकी व वीमेन इण्डिया मूवमेन्ट
की राष्ट्रीय अध्यक्ष मेहरून्निसा खान मौजुद रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष
मोहम्मद रिजवान खान ने की। अध्यक्षीय भाषण देते हुए प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद
रिजवान खान ने आए हुए सभी मेहमानो का स्वागत किया। इसी के साथ उन्होंनें
प्रदेश की राजनीति में सभी धर्मनिरपेक्ष दलों को एकजुट होने की अपील की।
रोजा इफ्तार से पूर्व आए हुए मेहमानो को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एड. शरफुद्दीन अहमद ने कहा कि हाल ही में जो लोकसभा चुनाव के परिणाम आए है वह कमजोर विपक्ष व आपस में एकजुटता की कमी है। जिससे एक दल का
प्रभुत्व होने से लोकतंत्र को खतरा पैदा हो गया है। जबकि दुसरे दलों का वर्चस्व लगातार खत्म होने से सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इण्डिया देश मे
दबे कुचलों, मजलूमों व सामजिक अन्याय के खिलाफ मुखर होकर एक मजबूत राजनीतिक
दल के विकल्प के रूप में स्थापित हो रही है।
राष्ट्रीय सचिव डॉ तस्लीम अहमद रहमानी ने कहा कि मौजुदा लोकसभा चुनाव के नतीजों ने मुल्क में सियासत के मैदान खोल दिए है इस दौरान नफरत की सियासत पर लगाम लगी है। खुसुसी तौर पर सकारात्मक राजनीति के लिए मैदान पूरी तरह साफ हो गया है। तमाम राजनीतिक दलों को किसी भी राजनीतिक दल को हराने वाली सियासत से बाहर निकलकर अपनी ताकत को इकट्ठा कर एक साथ आना पडेगा। ऐसे में एसडीपीआई एक
विकल्प के तौर पर मुल्क में अपने कैडर्स के बल पर एक अलग पहचान बनाने में सफल
हुई है।
इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद शफी ने भी संबोधित कर कहा
कि पार्टी देशभर में जन आंदोलन कार्यक्रमों में शामिल होकर देश में अपनी
पेठ बना रही है।
कार्यक्रम में प्रदेश के कई राजनीतिक दलों, संगठनो, समाजो के पदाधिकारीगण व
प्रतिनिधि शामिल हुए। इसी के साथ पार्टी के प्रदेश प्रतिनिधि, जयपुर जिला कार्यकारिणी
सहित जयपुर की सभी विधानसभाओ के प्रतिनिधि भी मौजुद रहे। कार्यक्रम का संचालन
प्रदेश सचिव डॉ शहाबुद्दीन खान ने किया व आए हुए सभी मेहमानों का शुक्रिया
प्रदेश महासचिव अशफाक हुसैन ने किया।

error: Content is protected !!