अग्रवाल समाज का चिकित्सा परामर्श शिविर आज

बीकानेर । अग्रवालसमाज चेतना समिति की ओर सेरविवार को जयनारायण व्यास कॉलोनी स्थित अग्रवाल भवन में होने वाले चिकित्सा परामर्श शिविर में जयपुर से आए विशेषज्ञ चिकित्सकों के परामर्श का लाभ मिलेगा।
अग्रवाल समाज चेतना समिति और जयपुर की संतोकबा दुर्लभजीअस्पताल के संयुक्त प्रयासों से लगाए जा रहे शिविर में 6 चिकित्साविशेषज्ञ रोगियों को परामर्श देंगे।
समिति की अध्यक्ष गुप्ता ने बतायाकि शिविर में चिकित्सक से बेहतरपरामर्श के लिए मरीजो को अपनीपुरानी जांच रिपोर्ट साथ में लानीहोगी। शिविर में ब्लड शुगर, ब्लडप्रेशर, ईसीजी, हीमोग्लोबिन आदिजांचें निशुल्क की जाएगी।

श्रीमती गुप्ता ने बताया किसंतोकबा दुर्लभजी अस्पताल सेहृदय रोग विशेषज्ञ डॉ अजय शर्माऔर डॉ प्रवीण शर्मा, श्वास वफेफड़ा रोग विशेषज्ञ डॉ संजयसोगानी, उदर रोग विशेषज्ञ डॉसंदीप वैष्णव, कैंसर रोग विशेषज्ञडॉ अदिति मित्तल एवं अस्थि रोगविशेषज्ञ डॉ कमल दीप रोगियों कामार्गदर्शन करेंगे।
समिति की ओर से डॉ वेद गोयल को शिविर का प्रभारी बनाकर जिम्मेदारी दी गई है। इस मौके परसमिति के संरक्षक सुभाष मित्तल नेबताया कि आभा गुप्ता समाज कीकिसी भी समिति में पहली महिलाअध्यक्ष है। इनके नेतृत्व में पहलीबार ही परामर्श शिविर आयोजितहो रहा है जिसमें बीकानेर के बाहरसे विशेषज्ञ बुलाए गए हैं। मित्तल नेबताया कि शिविर में सामान्य जांचोंके अतिरिक्त चिकित्सकों केनिर्देशन में आवश्यकतानुसार मरीजकी महत्वपूर्ण जांच भी समिति कीओर से करवाई जाएगी।

बीकानेर में पहली बार। संतोकबा दुर्लभजी मेमोरियल हॉस्पिटल पहली बार बीकानेर में अग्रवाल समाज चेतना समिति के संयुक्त तत्वावधान में 26 मई को सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर लगाएगी। जय नारायण व्यास कॉलोनी, नई शिवबाड़ी रोड, अग्रवाल भवन में शिविर लगेगा। समिति अध्यक्ष आभा गुप्ता ने शानिवार को पत्रकारों को बताया कि डॉ अजय शर्मा, डॉ प्रवीण शर्मा, डॉ संजय सोगानी, डॉ संदीप वैष्णव, डॉ मित्तल, डॉ, कमलदीप सेवाएं देंगे। मधुमेह, ब्लड प्रेशर, ईसीजी, हीमोग्लोबिन आदि जांचें होंगी। रोगी को अपनी पुरानी पर्ची साथ लानी होगी। दवाएं उपलब्ध रहेंगी।
वार्ता के दौरान विनोद गोयल, डॉ वेद गोयल, सुभाष मित्तल, सुशील बंसल, सुनील बंसल आदि पदाधिकारियों ने विचार रखे।इस अवसर पर समिति के सचिव विनोद गोयल, कोषाधिकारी सुनील बंसल, सुनील बंसल, दीपेश अग्रवाल
सहित समाज के मार्गदर्शक मण्डल व कार्यकर्ता उपस्थित थे

error: Content is protected !!