बीकानेर। राजस्थान में बीकानेर संभाग मुख्यालय पर अब दस रुपए में तीन किलोमीटर का सफर तय किया जा सकेगा। इसके लिए आपको रैपिडो एप्प इस्तेमाल करना होगा। इस सर्विस माध्यम से सकानेर के किसी भी स्थान पर आ और जा सकेंगे। सोमवार से बीकानेर में रैपिडो बाइक टैक्सी की सुविधा शुरू हो गई । जो केवल दस रूपये में तीन किलोमीटर तक सफर तय करवाएगी। इस सुविधा का विधिवत् शुभारंभ मेयर नारायण चोपड़ा ने झण्डी दिखाकर किया। इस मौके पर सिटी हैड शिवांश डागा ने बताया कि रैपिडो की कांसेप्ट सिंगल यात्रियों के लिए किफायती, सुविधाजनक और उच्च गुणवत्ता वाली परिवहन सुविधा प्रदान करने के लिए है, विशेष रूप् से उन लोगों को जो दूर की यात्रा करने या कहीं जल्दी जाने की आवश्यकता है।
