पुलिस थाना मोहनगढ़ द्वारा मोटरसाइकल चोरी का पर्दाफाश

*02 मोटरसाइकिल चोर गिरफ्तार, चोरी की मोटरसाइकिल बरामद*

वाक्या इस प्रकार है कि दिनांक 07.06.2019 को प्रार्थी सबीरखा पुत्र अभूखा जाति मुसलमान उम्र 38 वर्ष निवासी 33 जेजेडब्ल्यु मोहनगढ पुलिस थाना श्री मोहनगढ जिला जैसलमेर ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आश्य की पैश की कि मेरी हिरो स्पलेण्डर प्लस मोटरसाईकिल बरंग काला रजि0 नं0 आरजे 15 एसएफ 2433 जिसको दिनांक 06.06.2019 को मेरे मोहनगढ आबादी में आये मकान के पास बबूल के पेड के नीच खडी कर वक्त करीबन 01.00 पीएम पर मै जैसलमेर गया था तथा उसी दिन वक्त करीबन 04.00 पीएम पर वापिस आया तो मेरी उक्त मोटरसाईकिल गायब मिली, जिसकी मैने काफी तलाश की मगर कोई पता नहीं चल पाया, जिस पर पुलिस थाना मोहनगढ़ में प्रकरण दर्ज कर तफतीश हवाले सहीराम उ0नि0 के की गई।
*टीम द्वारा कार्यवाही*
उक्त घटना पर जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर किरन कंग के आदेशानुसार थानाधिकारी पुलिस थाना मोहनगढ़ अमरसिंह रत्नू नि0पु0 के निर्देशन में सहीराम उ0नि0 मय टीम बनवारीलाल हैड कानि0 , कानि सत्यवीर सिंह, चन्द्रवीर सिंह, झण्डाराम, शम्भूसिंह व शंकरलाल द्वारा तत्परता दिखाते हुये प्रकरण में मोटरसाईकिल चोरी करने वाले आरोपीगणों रावलसिंह पुत्र करणसिंह, जाति राजपूत, उम्र 18 वर्ष 06 माह, पैशा मजदूरी, निवासी भेरवा, पुलिस थाना लाठी, जिला जैसलमेर व गिरधरसिंह पुत्र हाथीसिंह, जाति राजपूत, उम्र 30 साल, पैशा मजदूरी, निवासी भेरवा, पुलिस थाना लाठी, जिला जैसलमेर का पता लगाकर अभियुक्तगणों के कब्जा से प्रकरण में चोरी गई मोटरसाईकिल नं0 आरजे 15 एसएफ 2433 बरामद कर कब्जा पुलिस ली गई व उपरोक्त अभियुकतगणों की निशादेही में उसके अलावा अन्य जगहों से चोरी की गई दे बिना नम्बरी मोटरसाईकिलें जिनको हस्बदफा जब्त कर कब्जा पुलिस ली गई। तथा उपरोक्त दोनों अभियुक्तगणों को माननीय न्यायालय में पैश कर 02 योम पीसी पर लिया हुआ है जिनसे गहन पूछताछ जारी है। जिनसे पूछताछ में अन्य चोरियों से पर्दाफाश होने के आसार है।

error: Content is protected !!