हिंगलाज माता और सिंधी परंपराओं की जानकारी दी

बीकानेर 23 जून 2019। भारतीय सिंधु सभा के तत्वावधान में पवनपुरी में राजकुमार बलीरामानी के निवास पर आयोजित बाल सिंधी संस्कार शिविर का समापन रविवार को झूलेलाल मंदिर में किया गया। प्रतियोगिताएं हुई और बच्चों ने सिंधी संस्कार विषयक फोल्डर का विमोचन किया । सिंधी सेंट्रल पंचायत अध्यक्ष कमलेश सत्यानी एवं सिंधी यूथ विंग अध्यक्ष विजय ऐलानी के आतिथ्य में हुए आयोजन में मंचासीन अमर लाल मंदिर अध्यक्ष हीरालाल रीझवानी, लक्ष्मण किशनानी ने सिंधी परंपराओं सम्बंधित जानकारियां साझा की व उनका निर्वहन करने का आह्वान किया। संभाग संरक्षक श्याम आहूजा ने बच्चों को समाज की पूज्य देवी हिंगलाज माता के बारे बताया । अतिथियों ने समापन समारोह में हुई प्रतियोगिताओं के विजेता मंथन धिरानी – (गीत) , महक हरवानी – (नृत्य) , हिमांशी बाबानी – (भजन) , काव्या धुलिया – (योग) को पुरस्कार दिए । मानसिंह मामनानी ने सिंधी साहित्य के प्रति बच्चों की रुचि बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया।
शिशिका गुंजन गंगवानी शिक्षक अनिल डेम्बला का सम्मान किया गया। बाल कलाकारों और
ने सिंधी भजन प्रस्तुत किये।
मंच संचालन करते हुए शिक्षिका गुंजन गंगवानी ने शिविर में प्रतिभागी सभी बच्चों का परिचय कराया और शिविर में श्रेष्ठ प्रस्तुति देने वाले 12 से अधिक बाल कलाकारों की उपलब्धियां बताई।
किशन सदारंगानी ने प्रतिभागियों को योगाभ्यास करवाया । उन्होंने मुक्ता प्रसाद धोबी तलाई व श्री डूंगरगढ़ में होने वाले शिविरों की जानकारी दी।
कार्यक्रम में राजेश केसवानी, राजकुमार वलीरामनी, मोहन थानवी, लक्ष्मण तुलसियानी जगदीश गंगवानी राजेश केशवानी, घनश्याम सदारंगानी, गणेश सदारंगानी, धर्मेन्द्र बेलानी आदि मौजूद थे
_- मोहन थानवी

error: Content is protected !!