शातिर लड़ायेंगें ट्राफी व ग्यारह हजार पुरस्कार राशि के लिये मोहरे

रोटरी मरूधरा शतरंज प्रतियोगिता का आगाज आज
बीकानेर, बीकानेर जिला शतरंज संघ के तत्वाधान मे रोटरी क्लब बीकानेर मरूधरा द्वारा आयोजित करवाई जा रही ईनामी शतरंज प्रतियोगिता मे कुल ग्यारह हजार रूपये की राशि व विजेता ट्राफी विजेताओं के लिये पुरस्कार के रूप रहेगी।

प्रतियोगिता की जानकारी देते हुए क्लब सचिव राजेश बावेजा ने बताया कि बीकाजी ग्रुप व प्रताप एण्ड प्रताप ग्रुप के सहयोग से आयोजित करवाई जा रही जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगित मे 126 खिलाड़ि भाग ले रहे है। प्रतियोगिता का शुभारंभ बीजेएस रामपुरिया महाविद्यालय मे सुबह 9 बजे वरिष्ठ शतरंज अधिकारि एड एसएल हर्ष, महाविद्यालय प्राचार्य पंकज जैन, क्लब अध्यक्ष पुनीत हर्ष के साथ गणमान्य प्रतिनिधिगण करेंगें।

जिला शतरंज संघ के सचिव अनिल बोड़ा ने कहा कि प्रतियोगिता के निर्णायक अंतर्राष्ट्रीय आर्बिटर नवल के गुप्ता, राम कुमार, डीपी छींपा होंगें। तकनीकी संचालन श्रीकरनाणी, हर्षवर्द्धन हर्ष, बुलाकिदास हर्ष, आनन्द व्यास, किशनपुरोहित करेंगें।
प्रतियोगिता स्विस पद्धति से खेली जायेगी व कुल 7 राउंड होंगें, एक राउंड अधिकतम दो घंटे का होगा। प्रतियोगिता का समापन व पुरस्कार समारोह कल मंगलवार 25 जून को सायं 7 बजे होगा।

प्रतियोगिता मे अंतर्राष्ट्रीय रेटिंग प्राप्त खिलाड़ियों के साथ 70 वर्ष के ऊपर वरिष्ठ शतरंज खिलाड़ि व 6 वर्ष के खिलाड़ि भी हिस्सा ले रहे है। प्रतियोगिता मे भाग लेने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया जायेगा।
प्रतियोगिता के सुचारू संचालन के लिये रोटे मनीष कालरा, रोटे मनोज कुड़ी, प्रेमरतन जोशी, ऋषि धामू, शकील अहमद सहित क्लब के रोटेरियन अपनी सेवाऐं देंगें।

error: Content is protected !!