केन्द्रीय कारागृह में विधिक सेवा क्लिनिक का उद्घाटन एवम् निरीक्षण

बीकानेर,25 जून। जिला एंव सेशन न्यायाधीश राजेन्द्र कुमार पारीक, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश पवन कुमार अग्रवाल, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बीकानेर, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ओम प्रकाश नायक व पैनल अधिवक्तागण की टीम ने केन्द्रीय कारागृह का मंगलवार को निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान केन्द्रीय कारागृह में साफ-सफाई, भोजन व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था, विधिक सहायता आदि की जानकारी ली गई तथा इसी दौरान विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन भी किया जाकर बंदियों को उनके कानूनी अधिकार, संवैधानिक अधिकार, निःशुल्क विधिक सहायता तथा राज्य एवम् केन्द्र की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई गयी। इसी क्रम में केन्द्रीय कारागृह में विधिक सेवा क्लिनिक का उद्घाटन जिला एंव सेशन न्यायाधीश ने किया। विधिक सेवा क्लिनिक का उद्देश्य बंदियों की समस्याओं का समाधान करना एंव उनके अधिकार क्षेत्र की समस्त विधिक आपूर्तियां करवाना है।
इस दौरान केन्द्रीय कारागृह के अधीक्षक परमजीत सिंह सिद्धु, कारापाल विजयपाल सिंह, उप कारापाल अलादीन, जेल प्रहरी कन्हैयालाल तथा अधिवक्ता मजफ्फर अली, लाडूराम पंवार व निजी सहायक दीन दयाल ओझा, स्टेनो कीर्तिनिधी तिवाड़ी, जितेन्द्र सिंह शेखावत, अहमद अली तथा कनिष्ठ सहायक गौरव पंवार मौजूद थे।
इसके अतिरिक्त जिला एवम् सेशन न्यायाधीश राजेन्द्र कुमार पारीक के अवकाशागार में पीड़ित प्रतिकर स्कीम 2011 के तहत 6 प्रकरणों में 9,20,000/- प्रतिकर राशि स्वीकृत गयी तथा निःशुल्क विधिक सहायता के तहत कुल 7 प्रार्थना पत्र रखे गये जिसमें 4 प्रार्थना पत्र पर निःशुल्क अधिवक्ता द्वारा पैरवी हेतु स्वीकृत किया गया।

error: Content is protected !!