राजकीय ट्रोमा सेन्टर, बीकानेर मे 19 वर्षीय मनजजीत कौर के कुल्हे का सफल आॅपरेशन

बीकानेर, 25जून। रायसिंहनगर निवासी मनजजीत कौर पुत्री ननकूराम मरीज एक महीने पहले दाएं पैर मंे दर्द रहने के कारण ट्रोमा सेन्टर मंे डाॅ0 बी0एल0 चौपडा की यूनिट मे भर्ती हुई। भर्ती करने के बाद मरीज की पूर्ण जाँच आदि करने के बाद पता चला कि मरीज के दाएं कूल्हे की हड्डी मे ट्यूमर है एवं मरीज की पूरी हड्डी पूर्णतयाः गल चुकी है। ऐसे में मरीज के कूल्हे का आॅपरेशन करने का निर्णय लिया गया।
यह आॅपरेशन डाॅ0 बी0एल0 चैपडा के कुशल नेतृत्व में मंगलवार को किया गया। आॅपरेशन के दौरान मरीज के पैर की हड्डी (फिबुला) को निकाल कर कूल्हे की हड्डी में प्रत्यारोपण किया गया। 4 घन्टे चले इस तरह का जटिल आॅपरेशन बीकानेर संभाग में प्रथम बार किया गया।
आॅपरेशन टीम मे डाॅ0 सुरेन्द्र चैपडा सहायक आचार्य, डाॅ0 रिषभ सोनी सीनियर रेजीडेन्ट, डाॅ0 संजय मलहोत्रा एवं निश्चेतन विभाग के डाॅ0 साधना जैन, डाॅ0 लक्ष्मी, डाॅ0 कोमल, डाॅ0 ईरम,नर्सिग स्टाॅफ सुनील पचार एवं सुनील सोलंकी आदि सफल आॅपरेशन के हिस्सा बने।
——
आर.एफ.सी. का औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर 26 जून को
बीकानेर, 25 जून। राजस्थान विŸा निगम की ओर से 26 जून,बुधवार को चैपड़ा कटला परिसर स्थिति निगम कार्यालय में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक ‘औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर’ का आयोजन किया जाएगा।
निगम के उप-प्रबंधक सुरेश कुमार ने बताया कि शिविर में निगम की विभिन्न ऋण योजनाओं यथा युवा उद्यमिता प्रोत्साहन योजना, गेस्ट हाऊस ऋण योजना एवं गुड बोरोवर्स योजना की विशेष जानकारी दी जाएगी। शिविर में ही पात्र उद्यमियों के ऋण आवेदन तैयार करवाए जायेंगे। आॅनलाईन आवेदन करने वाले उद्यमी नियमानुसार आवेदन शुल्क में छूट के पात्र होंगे। उन्होंने उद्यमियों से शिविर का अधिकाधिक लाभ लेने का भी आग्रह किया है।
—–

error: Content is protected !!