मुस्तैदी से कार्य कर ओवरलोडिंग और अवैध खनन रोकें-गौतम

बीकानेर, 27 जून। जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने निर्देश दिए हैं कि जिले में बजरी और जिप्सम के अवैध खनन को रोकने के लिए खनन विभाग के दल मुस्तैदी से कार्य करते हुए ओवरलोडिंग कर रहे वाहनों पर सख्ती से कार्यवाही करें।
गौतम ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक में कहा कि जिले में अवैध खनन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अवैध खनन रोकने के लिए खनन विभाग पुलिस तथा परिवहन विभाग के साथ समन्वय रखकर कार्यवाही करें और ’एट द सोर्स’पर जाकर खातेदारी क्षेत्र में होने वाले अवैध खनन को रोका जाए। बजरी व जिप्सम के खनन के लिए पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता मुहैया करवाया जाएगा।
गौतम ने कहा कि अपनी क्षमता और स्वीकृत सीमा से ज्यादा मात्रा में बजरी, जिप्सम भर कर ओवरलोड वाहनों के पकड़े जाने पर अधिकतम पैनेल्टी वसूल की जाए । जिला कलक्टर ने परिवहन विभाग को टोल नाका पर अपनी टीमें तैनात करने और ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि टास्क फोर्स समिति की बैठक में सम्बंधित विभाग हर माह इस सम्बंध में की जाने वाली कार्यवाही की रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि खनन विभाग इस सम्बंध में कार्यवाही के लिए तहसीलदार आदि को निर्देश जारी करें। बैठक में बताया गया कि कोलायत व बीकानेर क्षेत्र में अवैध खनन और उसका परिवहन रोकने के लिए दो विशेष गश्ती दलों का गठन किया गया है। जिला कलक्टर ने कहा कि आवश्यक होने पर सम्बंधित थाने से पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता लेकर कार्यवाही करें।
परिवहन अधिकारी ने बताया कि अप्रैल, मई और जून माह में विभाग द्वारा बजरी के 150,मिट्टी के दो, ग्रिट के 22, मार्बल के 2 तथा पत्थर के 10 वाहनों पर ओवरलोडिंग पाए जाने पर कार्यवाही की गई है।
—–
हल्की बारिश के बाद जिला कलक्टर ने लिया शहर का जायजा, दिए निर्देश
बीकानेर, 27 जून। बुधवार की रात आई बरसात के बाद जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम शहर का जायजा लेने के लिए गुरुवार सुबह निकले। गौतम ने शहर के अंदरूनी हिस्सों सहित जूनागढ, मुक्ता प्रसाद कॉलोनी, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, जस्सूसर गेट, दाऊ जी रोड, कोटगेट, आदर्श नगर, गोगागेट पशु चिकित्सालय चैराहा सहित रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र का दौरा कर निरीक्षण किया। इस दौरान आयुक्त नगर निगम प्रदीप के गवांडे भी उनके साथ थे।
जिला कलक्टर ने जूनागढ़ के पास, सूरसागर क्षेत्र का भ्रमण किया, वहां गढ़ की दीवार के पास स्थित नाले की सफाई हो रही थी उसे देखकर उन्होंने निगम आयुक्त को निर्देश दिए कि इस नाले में कुछ स्थानों पर लोहे की जालियां इस तरह से लगाई जाए कि इन्हें आसानी से हटाकर जरूरत के मुताबिक सफाई का कार्य किया जा सके, ताकि बरसात के मौसम में आसपास से पानी के साथ जो पॉलिथीन सहित दूसरा कचरा बहकर आ जाता है उससे नाला अवरुद्ध न हो तथा नाले की सफाई सुगमता से हो सके। उन्होंने नगर निगम कार्यालय तथा भुट्टों के चैराहे के पास एकत्रित हुए पानी को देखा और निर्देश दिए कि ऐसे स्थान जहां हल्की-फुल्की बारिश के बाद ही पानी एकत्रित हो जाता है, वहां निकासी के ऐसे इंतजाम किए जाए पानी एकत्रित न हो, साथ ही अगर तकनीकी कारणों से पानी के बहाव में दिक्कत आ रही हो यहां पानी निकासी के अन्य विकल्पों का उपयोग करते हुए व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
जिला कलक्टर ने मुक्ता प्रसाद नगर में नाली निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया। उन्होंने नगर निगम आयुक्त को कहा कि इस नाले का निर्माण शीघ्र ही गुणवत्ता के साथ पूर्ण कर लिया जाए ताकि आने वाले दिनों में बारिश के समय पानी सड़कों पर ना फैले, साथ ही जो नाला बन चुका है उस की साफ सफाई के भी पुख्ता इंतजाम किए जाए। उन्होंने कहा कि मुक्ता प्रसाद नगर क्षेत्र में जो सड़कें टूटी-फूटी है उन्हें ठीक करने के लिए आयुक्त नगर निगम, नगर विकास न्यास के अधिकारियों और अभियंताओं के साथ पूरे क्षेत्र का भ्रमण करें और टूटी-फूटी सड़कों की मरम्मत तथा पेचवर्क का कार्य शीघ्रता से शुरू किया किया जाए।
गौतम ने मुक्ता प्रसाद की मुख्य सड़क तथा सब्जी मंडी के सामने बिखरी गंदगी को हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सड़क के किनारे जो ढेरियां लगी हंै और आम जनों द्वारा भवन निर्माण कार्य के बाद बचा हुआ कचरा यहां फेंक दिया गया हंै, इसे भी हटा दें। इन कचरे की ढेरों के कारण सड़क पर पानी जमा रहता है। यहां सड़क तथा सड़क के किनारे का लेवल ठीक हो जाने से पानी निर्बाध रूप से नालियों की तरफ चला जाएगा। जिला कलक्टर ने कोटगेट में सादुल स्कूल के पास स्थित सब्जीमंडी के पास खाली जगह पर कचरा साफ करवाने व खाली जगह का अन्य उपयोग लेने के निर्देश दिए। इस भूमि पर कोटगेट व आसपास के बाजार के लिए एक पार्किंग स्थल विकसित किया जाए, इसके लिए यूआईटी और नगर निगम मिलकर योजना बनाएं, ऐसी संभावना भी तलाशी जाए जिससे इस भूतल पर कुछ दुकानें बन जाए और प्रथम और द्वितीय मंजिल पर पार्किंग की सुविधा विकसित की जा सके।
पुरानी जेल की भूमि के विक्रय की बनेगी कार्य योजना
गौतम ने बताया कि पुरानी जेल की भूमि को चार अलग-अलग क्षेत्र के लोगों को बेचकर विकसित करने की संभावना भी तलाशी जाएगी। जिसमें एक ब्लॉक में गोल्डन मार्केट विकसित किया जाएगा वहीं शेष रहे 3 ब्लॉक में अन्य व्यवसायियों को बेचने के लिए कार्य योजना बनाई जाएगी। इसके लिए आयुक्त नगर निगम स्थानीय व्यवसायियों से बातचीत कर तकमीना बनाएंगे।
गोगा गेट का सौंदर्यीकरण किया जाएगा
रात में हुई बरसात के बाद शहर की साफ-सफाई का जायजा लेते हुए जिला कलेक्टर जब गोगा गेट पहुंचे तो वहां उन्होंने गेट के एक तरफ कचरे की ढेरी लगी देखी और इस पर आयुक्त नगर निगम से कहा कि इस स्थान पर कचरे की ढेरी लगाना बंद किया जाए और जो कचरा पात्र रखा है इसे भी तत्काल हटाया जाए। साथ ही गोगा गेट की दीवारों में जो टूट-फूट है उसे दुरूस्त किया जाएगा तथा गेट की दीवारों पर पेंटिंग कर इस के पुराने वैभव को बहाल किया जाएगा।
—–
श्रीगंगानगरः ततारसर ग्राम पंचायत का सरपंच अयोग्य घोषित

बीकानेर, 27 जून। संभागीय आयुक्त हनुमान सहाय मीना ने गंगानगर जिले व पंचायत समिति की ततारसर ग्राम पंचायत के सरपंच शीशपाल मेघवाल को पद से हटाने की कार्यवाही कर पद रिक्त घोषित करते हुए आगामी 5 वर्ष की समयावधि तक पंचायतीराज संस्थाओं के चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य घोषित किया है।
मीना ने बताया कि मेघवाल के विरूद्व पट्टे निरस्त करने संबंधी प्रकरण में विभिन्न स्तरों पर जांच में दोषी पाया गया। इस सम्बंध में मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, गंगानगर से प्राप्त जांच रिपोर्ट में शिकायत को सही बताये जाने पर सम्बंधित को स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के लिए राजस्थान पंचायती नियम 1996 के नियम 22 (2) के तहत नोटिस जारी किया गया। सरपंच द्वारा स्पष्टीकरण प्रस्तुत कर अपने पर लगाये आरोपो का खंडन किया गया। तत्पश्चात प्रकरण की विस्तृत जांच अतिरिक्त जिला कलक्टर, गंगानगर से करवायी गई, जिसमें जांच अधिकारी ने अपनी जांच रिपोर्ट में आरोपी को रिश्वत मांगने के लिए दोषी माना। पत्रावली में उपलब्ध दस्तावेजों का अवलोकन किया गया। जांच अधिकारियों की जांच रिपोर्ट के आधार पर पंचायती राज अधिनियम 1994 की धारा 38 के तहत दोषी मानते हुए राज्य सरकार से सरपंच को अयोग्य करने के लिए अनुमोदन प्राप्त किए जाने के पश्चात यह कार्यवाही की गई है।
—–
स्ट्रीट वेन्डर्स क्षेत्र घोषित
21 वेन्डिग और 11 नोन वेन्डिग जोन बनाए गए

बीकानेर,27 जून। शहर में स्ट्रीट वेन्डर सर्वे के बाद वेण्डिग और नोन वेण्डिग जोन में बांट दिया गया है। यह सर्वे मैसर्स याशी कन्सेल्टेन्सी से तैयार करवाया गया था। इस संबंध में हाल ही दीनदयाल अन्त्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के घटक एस.यू.वी. (सपोर्ट टू अर्बन स्ट्रीट वेन्डर्स) की हुई बैठक स्ट्रीट वेन्टर्स को स्थान दिये पर विस्तार से चर्चा की गई थी।
नगर निगम के आयुक्त डाॅ.प्रदीप के.गवांडे ने बताया कि पूरे शहर को वेन्डिग जोन और नो-वेन्डिग जोन का ड्राफ्टिंग प्लान बनाया गया है। इसमें चार भागों को बांटकर बीकानेर शहर को 21 वेन्डिग जोन तथा 11 नोन वेन्डिग जोन क्षेत्र बनाएं गए हैं। वेन्डिग जोन के अलग-अलग क्षेत्र में स्ट्रीट वेन्डरर्स को व्यवस्थित रूप से स्थान उपलब्ध कराते हुए ’राजस्थान स्ट्रीट वेन्डिग निमय 2016 के तहत वेन्डिग क्षेत्र में आधारभूत सुविधा दी जायेगी।
स्ट्रीट वेन्डर्स क्षेत्र-उन्होंने बताया कि फड़बाजार क्षेत्र के सभी वेन्डर्स को रेलवे ओवर ब्रिज (नगर निगम भण्डार) अवथा राजीव गांधी मार्ग पर स्थान दिया जायेगा। पाॅलीटेक्निक काॅलेज और मंदिरों के पास नाॅन वेडिंग जोन बनाया गया है। राजीव गांधी मार्ग एवं रतन सागर कुआ एवं पीबीएम अस्पताल के पास वेन्डर्स के लिए छोटे-छोटे कियोस्क का निर्माण करवाया जायेगा। जस्सूसर गेट एवं पुरानी जेल पर स्ट्रीट वेन्डर्स को जगह दी जायेगी। बड़ा बाजार को भी इसमें शामिल किया गया है।
आयुक्त ने बताया कि सभी वेन्डर्स को स्थान अस्थाई दिया जायेगा ना कि स्थाई। वेन्डर्स को समय-समय पर पुनः वेन्डिग सर्टिफिकेट लेना होगा ताकि उनकी आजीविका चलती रहे तथा वेन्डिग क्षेत्र मंे खाली जगह के साथ-साथ मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराई जा सके।
गवांडे ने बताया कि सबसे पहले सर्वेक्षित स्ट्रीट वेन्डर्स को आवश्यकतानुसार नाॅन-वेडिंग क्षेत्र से वेडिंग क्षेत्र में चरण बद्ध तरीके से रि-लाॅकेट किया जायेगा। उन्होंने बताया कि वेन्डिग क्षेत्र में शिफ्ट करने के बाद ही वेन्डिग क्षेत्र में वेन्डिग कार्य हेतु राजस्थान स्ट्रीट वेण्डर्स (आजीविका संरक्षण और वेडिंग क्षेत्र का विनियमन) निमय 2016 के तहत तय सीमा तक का वेन्डिग सर्टिफिकेट दिया जायेगा। उन्हांेने बताया कि डीएलबी द्वारा वेरिफाइड प्रारूप में आईडी कार्ड दिया जायेगा।
—–
जिला पर्यटन विकास स्थायी समिति की बैठक 28 जून को

बीकानेर, 27 जून। जिला पर्यटन विकास स्थायी समिति की बैठक 28 जून को प्रातः 11 बजे जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी।
—–
राजकीय पाॅलिटेक्निक काॅलेज बीकानेर में होगी मतगणना
बीकानेर,27 जून। पंचायत समिति पांचू के निर्वाचन क्षेत्र 7 में सदस्य पद का उप चुनाव 30 जून को होगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस की मतगणना 2 जुलाई को पाॅलिटेक्निक काॅलेज में की जायेगी। उन्होंने बताया कि पूर्व में इस क्षेत्र की मतगणना नोखा में होनी थी,जो अब बीकानेर की पाॅलिटेक्निक काॅलेज में की जायेगी।
—-
सांख्यिकी दिवस 29 जून को मनाया जायेगा
बीकानेर,27 जून। सांख्यिकी दिवस 29 जून को आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग द्वारा मनाया जायेगा।
आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के उपनिदेशक दीपक गोस्वामी ने बताया कि सांख्यिकी क्षेत्र के महान भारतीय सांख्यिकीविद प्रो.पी.सी.महालनोबिल के जन्म दिवस पर सतत् विकास लक्ष्य विषय पर जिला स्तरीय कार्यशाला एवं समारोह माहेश्वरी सदन में कोठीरी अस्पताल के पास प्रातः 9.30 बजे आयोजित किया जायेगा।

error: Content is protected !!