समस्त ट्रेड यूनियन कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन करेंगे

श्रम विभाग की नीतियों के खिलाफ कमठा मजदूर यूनियन बाड़मेर एवं बाड़मेर जिले के समस्त ट्रेड यूनियन कार्यकर्ता जिला कलेक्टर कार्यालय के आगे धरना देकर विशाल विरोध प्रदर्शन करेंगे कमठा मजदूर यूनियन बाड़मेर के अध्यक्ष लक्ष्मण बडेरा ने प्रेस बयान जारी कर बताया कि 17 मई 2019 को श्रीमान जिला कलेक्टर बाड़मेर के नाम ज्ञापन प्रस्तुत कर कमठा मजदूरों के कल्याणकारी योजनाओं में स्वीकृत सहायता आवेदनों पर तत्काल भुगतान करने की मांग के साथ में बाड़मेर जिले को बजट आवंटित करने का नोटिस दिया था 1 महीने से अधिक समय गुजरने के बाद में भी श्रम विभाग ने ध्यान नहीं दिया और किसी भी मजदूर को सहायता योजनाओं के लाभ से लाभान्वित नहीं किया इस कारण पूरे बाड़मेर जिले में श्रम विभाग के अधिकारियों और उनकी कार्यशैली से मजदूर वर्ग में भारी निराशा है श्रम विभाग के अधिकारियों ने जिले की श्रमिक यूनियनों के साथ में बैठकर वार्ता तक नहीं की इस हठधर्मिता को लेकर श्रम विभाग के खिलाफ मजदूरों में भारी रोष है मजदूरों के सहायता आवेदनों का श्रम विभाग के निर्देश है कि पंजीयन का मामला 15 दिन में निस्तारण करना और सहायता आवेदनों का मामला 1 महीने में निस्तारण करना उसके बावजूद भी 2016,2017,2018 विगत 3 वर्षों से सहायता आवेदन को लंबित रखकर मजदूरों का श्रम विभाग भारी शोषण कर रहा है जिसका जिले के तमाम ट्रेड यूनियन मिलकर विरोध प्रदर्शन करेगे तथा श्रम विभाग के अधिकारियों की हठधर्मिता का खुला खुला विरोध किया जाएगा कमठा मजदूर यूनियन बाड़मेर के अध्यक्ष लक्ष्मण बडेरा ने सभी मजदूर साथियों से आह्वान किया है कि अधिक से अधिक संख्या में जिला कलेक्टर कार्यालय के आगे पहुंचकर के धरने व प्रदर्शन में शामिल होकर अपना हक और अधिकार की मांग सरकार के समक्ष रखें धरने के बाद में कलेक्टर कार्यालय के आगे प्रदर्शन किया जाएगा और उसके बाद में सभी ट्रेड यूनियन की तरफ से एक ज्ञापन राज्य सरकार के नाम का जिला कलेक्टर बाड़मेर को सौंपा जाएगा

error: Content is protected !!