छत्ता पार्टी 11 को, चाइनीज के चक्कर छोड़ो बच्चों को बचपने में लौटाओ

बीकानेर । चाइनीज के चक्कर में हम अपने बच्चों के बचपन को उनसे दूर करने के अलावा अपनी संस्कृति के अनुसार खानपान और खेलों से भी दूर करते जा रहे हैं। बच्चे छत्ते से भी दूर होते जा रहे हैं। जो गर्मी के मौसम का एक यादगार शगल है। हालांकि यह राहतभरी बात है कि अपने बालपन को याद करते हुए अभी बहुत से युवा शहर में बच्चों को उनका बचपन लौटाने के प्रयास में हैं। यह सच है कि चाइनीज के चक्कर में बचपन भी तो खोता जा रहा है। बच्चों के हाथ में एक ओर जहां मोबाइल थमा हुआ और दिखाई देता है वहीं दूसरी ओर चाइनीस फूड के चक्कर में अपने स्वास्थ्य से भी खिलवाड़ करते नजर आते हैं। इसकी चिंता समस्त समाज को है और करनी भी चाहिए। बीकानेर में बहुत से युवाओं ने मिलजुल करके अपनी संस्कृति के अनुसार खानपान खेलकूद सहित अन्य गतिविधियों को प्रोत्साहन देने का कार्यक्रम शुरू किया है। इसी कड़ी में 11 जुलाई को छत्ता पार्टी पार्टी का आयोजन किया जाएगा। वरिष्ठ रचनाकार संस्कृतिकर्मी श्याम नारायण रंगा ने बताया कि 11 जुलाई 2019 गुरुवार को शाम 7:30 से राजरंगा सत्संग भवन मारुति व्यायामशाला के पास, भैरू कुटिया रोड पर छत्ता (बर्फ का गोला) पार्टी का आयोजन रखा गया है। उन्होंने सभी से अपील की है कि आप अपने बच्चों को लेकर इस ठंडक भरी पार्टी में जरूर शामिल हों। इससे सर्वाधिक प्रसन्नता बच्चों को होगी ।
– ✍️ मोहन थानवी

error: Content is protected !!