सर्वश्रेष्ट युवा वैज्ञानिक पुरस्कार बीकानेर ICAR सेंटर में पदस्थापित श्रवण हलदर को

बीकानेर में कार्यरत राजस्थान के डॉक्टर श्रवण एम हलधर को मिलेगा भारत के सर्वश्रेष्ठ युवा वैज्ञानिक का पुरस्कार ।
डॉक्टर श्रवण एम हलधर जो भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद बीकानेर में कार्यरत है । जिन्हे दिल्ली में लोक सभा स्पीकर व केरल के राज्यपाल के हाथो युवा वैज्ञानिक पुरस्कार 2019 से सम्मानित किया जाएगा । कृषि क्षेत्र में अद्धबुध रिसर्च करने के एवज में यह सम्मान इन्हें दिया जा रहा है , जो निरंतर खेजड़ी पर रिसर्च कर रहे है व बीकानेर जैसे क्षेत्र में आनार ,खजूर व थाई बेर को लगवाने में यहां के किसानों को बारीकियां सीखा रहे है। इसी के साथ खेती में जो किसान कीटनाशकों पर निर्भर है , उन्हें यह गोबर की खाद , गऊ मूत्र व पेड़ो की पत्तियों का द्वारा जैविक कीटनाशक का इस्तेमाल यहां के किसानों को करना सीखा रहे है। ताकि यहां के किसान समृद्ध हो सके और उनका कृषि पर खर्च भी कम हो । खेजड़ी पर लगने वाले कीट की खोज भी इनके द्वारा कि गई थी। यह सम्मान पूरे देश से आए कृषि वैज्ञानिकों की मौजूदगी में दिया जाएगा लीडरशिप अवार्ड कमेटी द्वारा जो केरल के राज्यपाल द्वारा संचालित है।

सत्यवीर जैन,
मोबाइल नम्बर 7737628511

श्रवण हलदर,
वैज्ञानिक ICAR,
बीकानेर।
मोबाइल नम्बर +919530218711

error: Content is protected !!