चालिया महोत्सव के बैनर का लोकार्पण

बीकानेर । समग्र समाज के बैनर तले संत कंवरराम सिंधी समाज ट्रस्ट, जय झूलेलाल सिंधी युवा मंडल, बारह बंधु, एक्टिव सिंधी यूथ, सिंधी सेंट्रल पंचायत बीकानेर अमर लाल मंदिर ट्रस्ट रथखाना, झूलेलाल सेवा समिति पवनपुरी, सिंधी साहित्य समिति सहित समाज की सभी संस्थाओं के द्वारा चालिया महोत्सव मनाया जा रहा है। 40 दिवसीय महोत्सव का आगाज 16 जुलाई को किया गया। प्रतिदिन के पूजा-आरती, व्रत के क्रम में आज संत कंवरराम सिंधी धर्मशाला धोबीतलाई में झूलेलाल जी की आदमकद मूर्ती के समक्ष मातृशक्ति मंडली द्वारा सत्संग कीर्तन हुआ तथा चालिया महोत्सव के फ्लेक्स बैनर का लोकार्पण किया गया। आज के आयोजन में सभा की महिला अध्यक्ष भारती ग्वालानी कांता हेमनानी कमला सदारंगानी कलावंती वलीरमानी कैलां देवी, देवी नवानी आशा ग्वालानी निर्मला गोपी वलीरमानी संगीता ग्वालानी कैवा देवी शामिल हुए। शाम को छह बजे महाआरती का आयोजन के बाद । युवाओं द्वारा सिंधी लोकनृत्य छेज (डांडिया) की प्रस्तुति दी गई। रथखाना और पवनपुरी स्थित झूलेलाल जी के मंदिरों में समाज के वरिष्ठ एवं गणमान्य लोगों के सान्निध्य में सिंधी लोक कलाकारों ने सिंधी भजनों की प्रस्तुति दी। सिंधी मास्टर सुरेश खेशवानी ने जयपुर मे हुए सिंधी लर्निंग कोर्स संचालन के प्रशिक्षण संबंधी जानकारी दी। किशन सदारंगानी ने बताया कि महोत्सव का मुख्य समारोह 24 अगस्त को होगा ।

– ✍️ मोहन थानवी,
सांस्कृतिक साहित्यिक मंत्री भारतीय सिन्धु सभा महानगर
बीकानेर
9460 001 255

error: Content is protected !!