जगदीप धनखड़ बने पश्चिम बंगाल के नए राज्यपाल

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पूर्व केंद्रीय मंत्री जगदीप धनखड़ को पश्चिम बंगाल का राज्यपाल नियुक्त किया है. धनखड़ की नियुक्ति कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से प्रभावी होगी. जगदीप धनखड़ नौंवीं लोकसभा (1989 से 1991) के लिए राजस्थान में झुंझुनू संसदीय सीट से जनता दल उम्मीदवार के रूप में विजयी हुए थे. उसी दौरान कुछ समय के लिए वो वीपीसिंह की सरकार में संसदीय कार्य मंत्रालय में उप मंत्री बने. बाद में चंद्रशेखर की सरकार में उन्हे मंत्री नहीं बनाया गया.

वहीं 1991 में उन्होंने जनता दल छोड़ कर कांग्रेस की सदस्यता ले ली. उन्होंने 1991 में कांग्रेस टिकट पर अजमेर से लोकसभा चुनाव लड़ा मगर भाजपा के रासासिंह रावत से हार गए. 1993 में उन्होंने राजस्थान विधानसभा चुनाव में अजमेर जिले की किशनगढ़ विधानसभा चुनाव से कांग्रेस टिकट पर लड़ कर विजयी हुए. उन्होंने भाजपा के जगजीतसिंह को एक हजार नौ से 58 वोटों से हराया था. 1998 में उन्होंने झुंझुनू से कांग्रेस टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ कर तीसरे स्थान पर रहे थे.

उन्होंने 2003 में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनने पर उन्होंने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली थी. गत विधानसभा चुनावों में उनके कांग्रेस में शामिल होने की चर्चा होती रहती थी. मगर उन्होने भाजपा नहीं छोड़ी. जगदीप धनखड़ का जन्म राजस्थान में झुंझुनू जिले के किठाना गांव में एक सामान्य किसान परिवार में 18 मई 1951 को हुआ था. इनके पिता चौधरी गोकुलचंद धनखड़ खेती करते थे. धनखड़ ने सैनिक स्कूल चित्तौडग़ढ़ व राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर से शिक्षा ग्रहण की थी.

error: Content is protected !!