नागनाथ महाराज पंच तत्व में विलीन, हजारों श्रदालुओं ने दी विदाई

हजारों श्रदालुओं के बीच नागनाथ महाराज की समाधि

मण्डावर के ढाक का चौड़ा के तरकेश्वर महादेव के महंत श्री श्री 1008 नाग नाथ महाराज शुक्रवार को पंचतत्व में विलीन हो गए। इसके बाद मण्डावर टॉडगढ़ सीमा पर स्तिथ तरकेश्वर आश्रम से ढाक का चौड़ा , सूजा रूपाजी का बाडिया, हामातो की गुआर में द्वारा अंतिम नगर रथ यात्रा निकाली गई। भक्ति से सरोबार डीजे धुन पर नाचते गाते श्रदालुओं ने अंतिम दर्शनों के बीच जगह जगह पुष्प वर्षा की गई। इसके बाद हीरा नाथ महाराज , श्याम नाथ रणकपुर, हरिनाथ अहमदाबाद, पुष्करनाथ बीकानेर, डोलनाथ दोवास के सानिध्य में मण्डावर सहित बीकानेर, अहमदाबाद, पाली, अजमेर, दिवेर, कामलीघाट, मारवाड़ जंक्शन के हजारों श्रदालुओं की उपस्तिथि में समाधि दी गई। इस अवसर पर फुलनाथ, प्रह्लाद नाथ, मोहन राठी, उमाशंकर, मदनलाल , जगदीश मोदी, पुर्व सरपंच लक्ष्मण सिंह, उप सरपंच चतर सिंह, समाजसेवी चुन्नासिंह , पटवारी मिठू सिंह, नेताराम, मोहन लाल, जेठ सिंह, भगवान सिंह, प्रभु सिंह, डाउ सिंह, नारायण सिंह, त्रिलोक सिंह, रूप सिंह, धूल सिंह, गोविंद सिंह, चिम्मन सिंह, प्रकाश राम, प्रह्लाद सिंह, सार्दुल सिंह आदि मौजूद थे। समाजसेवी जसवन्त सिंह मण्डावर ने बताया कि 28 जुलाई रविवार को सवा दस बजे तीये की बैठक के आयोजन के साथ शम्भू रोट, समाधि पूजन कार्यक्रम आयोजित होगा। गौरतलब है कि नागनाथ महाराज के सानिध्य में कई यज्ञ कराए में तीन दशक पूर्व काजलवास में यज्ञ करवाया। इसके बाद गोरम पहाड़ पर दो यज्ञ करवाये। बीकानेर जामसर में आश्रम भी स्थापित करवाया।

error: Content is protected !!