अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर श्रद्धाजंलि अर्पित

आज दिनांक 27 जुलाई 2019 – अजय नगर युवा मित्र मण्डल के द्वारा देष के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर उनको श्रृद्धाजंलि अर्प्रित कर उनको याद किया।
वासुदेव चॉदवानी (भगत) ने बताया कि डा. कलाम को छात्र-छात्राओं से अत्यधिक लगाव था व उन्हें मिसाईल मैन व जनता के राष्ट्रपति के नाम से भी जाना जाता था। डा. कलाम भारतीय गणतन्त्र के ग्यारहवें निर्वाचित राष्ट्रपति थे। इनके विचार आज भी युवा पीढी को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करते है। इन्होने 1974 में भारत द्वारा पहले मूल परमाणु परीक्षण के बाद से दूसरी बार 1998 में भारत के पोखरान द्वितीय परमाणु परीक्षण में एक निर्णायक, संगठनात्मक तकनीकी व राजनैतिक भूमिका निभाईं। इसी के चलते आज अजय नगर युवा मित्र मण्डल द्वारा डॉ. कलाम की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रृद्धासुमन अर्पित किया गया व उनके नक्षे कदम पर चलने का संकल्प लिया।
इस दौरान कमल बच्चानी, कैलाष पुरसानी, देवानन्द चॉंदवानी, षिव सामरिया, सतीष नेबवानी, राकेष आसनानी, प्रवीण गुर्जर, दीपक चॉदवानी, मोहित ज्ञानचन्दानी, दीपक जेठानी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

error: Content is protected !!